राजनीतिक धमाका: ये झूठा केजरीवाल... सिद्धू अपनी बयानबाजी में और क्या-क्या कह गए? देखिये
Navjot Singh Sidhu in Amritsar
पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी ताल ठोंक रहीं हैं और इस बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी खूब जारी है| वहीं, यह सिलसिला पंजाब कांग्रेस और आप में ज्यादा देखा जा रहा है| खासकर सिद्धू और चन्नी vs केजरीवाल और आप के अन्य नेता| बरहाल, अब केजरीवाल को लेकर सिद्धू की बयानबाजी सामने आई है| अभीतक आपने 'नकली केजरीवाल' की बात काफी सुनी होगी कि केजरीवाल सीएम चन्नी को 'नकली केजरीवाल' बता रहे हैं लेकिन अब सिद्धू ने 'झूठा केजरीवाल' वाली बात कह डाली है|
दरअसल, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को अमृतसर में थे| यहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा| सिद्धू ने बिजली के मुद्दे पर केजरीवाल पर चुटकी ली| गुरु ने कहा कि हम पंजाब में एक ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि 24 घंटे बिजली दे सकें और जो घरेलू उपभोक्ता हैं, उन्हें तीन-साढ़े तीन रूपए यूनिट में बिजली मिले| इस बीच सिद्धू बोले कि ये झूठा केजरीवाल....बातें बनाता है| दिल्ली में इंडस्ट्री को बिजली 12 रूपए यूनिट में हैं और पंजाब में मिलती है 9 रूपए में... हम वो भी 6 में लेके आएंगे| सिद्धू ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद करते क्या हैं कि वह अमीर लोगों पर टैक्स लगाते हैं और उस पैसे से गरीबों को झुग्गी-झोपड़ियों में फ्री में देते घूमते हैं| ये कब तक "लॉलीपॉप" दोगे केजरीवाल...| ये पंजाब में नहीं चलेगा| सिद्धू ने आगे कहा कि केजरीवाल ने किया क्या.... शीला दीक्षित जी दिल्ली समृद्ध बना गईं|