Navjot Singh Sidhu Story
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

पंजाब की खबर: सिद्धू के इन सिलसिलेवार ट्वीट्स से फिर हलचल, बोले- हकीकत कह रहा हूं

Navjot Singh Sidhu Story

Navjot Singh Sidhu Story

Navjot Singh Sidhu Story : पंजाब कांग्रेस बेहद चर्चा में बनी हुई है और इसका मुख्य कारण नवजोत सिंह सिद्धू हैं| नवजोत सिंह सिद्धू, अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेने पर उतारू हैं| सिद्धू जहां पहले कैप्टन सरकार को घेरते रहते थे वहीं अब वह कई दफा चन्नी सरकार को भी घेरे में ले चुके हैं और अब एक बार सिद्धू ने कुछ ऐसा ही किया है|

दरअसल, सिद्धू ने सोमवार को सिलसिलेवार तीन ट्वीट्स किये| अपने ट्वीट्स में सिद्धू पंजाब की हकीकत बताते नजर आ रहे हैं और साथ ही यह बता रहे हैं कि पंजाब में सरकार को कैसे काम करना होगा|

सिद्धू का कहना है कि आज पंजाब भारत का सबसे अधिक कर्जदार राज्य है। हमारे खर्च का आधा हिस्सा महंगे कर्ज से आता है। सिद्धू ने कहा कि उधार लेना आगे का रास्ता नहीं है! कर कर्ज चुकाने के लिए नहीं बल्कि विकास के रूप में लोगों के पास वापस जाना चाहिए। हमें राज्य के संसाधनों की चोरी को रोकना, सरकारी खजाने को भरना और आय सृजन के माध्यम से एक कल्याणकारी राज्य बनाना है।

सिद्धू ने आगे कहा कि वित्तीय जवाबदेही और पारदर्शिता पंजाब मॉडल के स्तंभ हैं। जवाबदेही हर योजना की घोषणा में धन के स्रोतों का खुलासा करने की मांग करती है, चाहे वह आय से हो या अधिक ऋण से। पारदर्शिता हर महीने राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य को सार्वजनिक करने की मांग करती है। सिद्धू ने कहा कि उन वास्तविक मुद्दों से न हटा जाए, जिनपर हर पंजाबी और पार्टी कार्यकर्ता को समाधान चाहिए|

बतादें कि, पंजाब में आगामी समय में विधानसभा चुनाव-2022 होना है| वर्तमान में पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार है| मुख्यमंत्री अब कैप्टन नहीं बल्कि चरणजीत सिंह चन्नी हैं जो कि चुनाव से पहले घोषणाओं का पिटारा खोलने में लगे हुए हैं|