Navjot Singh Sidhu PM Modi Apology Statement

PM मोदी को माफ कीजिये... Navjot Singh Sidhu क्या कह रहे हैं? देखें

Navjot Singh Sidhu PM Modi Apology Statement

Navjot Singh Sidhu PM Modi Apology Statement

उन तीन कृषि कानूनों को अब वापस ले लिया गया है जिनपर अबतक हंगामा मचा हुआ था| शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान कर दिया| वहीं, पीएम मोदी ने जब यह ऐलान किया तो सभी लोग चौंक गए| क्योंकि किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि कृषि कानूनों को मोदी सरकार वापस लेने जैसा कदम भी उठाएगी| फिलहाल, पीएम मोदी ने जहां यह ऐलान कर आंदोलनकारी किसानों की मांग पूरा किया तो वहीं अपने विपक्ष को झटका लगा दिया|

दरअसल, विपक्ष अबतक इसी मुद्दे को तूल बनाकर मोदी सरकार को जमकर घेर रहा था| हालांकि, तीनों कृषि कानूनों का विपक्ष ने स्वागत किया लेकिन इस दौरान भी पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरना नहीं छोड़ा| खैर विपक्षी नेताओं की इस कड़ी में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बेहद अलग ही काम किया, जिससे वह चर्चा में आ गए|

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का स्वागत करते हुए उनके लिए माफी की बात कही| सिद्धू ने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ गया है और गुरुनानक जयंती पर उन्होंने अपनी गलती मान ली है| पंजाब को उन्हें माफ कर देना चाहिए क्योंकि अब एक नया अध्याय शुरू होने वाला है| वहीं, सिद्धू ने कहा कि इस जीत के लिए किसी और को श्रेय लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह श्रेय संयुक्त किसान मोर्चे के सत्याग्रह का है। उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया लेकिन वे डटे रहे।

वीडियो लिंक - https://twitter.com/sherryontopp/status/1461614534192353285



Loading...