Navjot Singh Sidhu News: आज सिद्धू के बारे में आएगी बड़ी खबर? गुरु ने कांग्रेस आलाकमान को क्लियर कर दी यह बात
Navjot Singh Sidhu News
Navjot Singh Sidhu News: पंजाब कांग्रेस में नेता अपनी-अपनी विचारधारा से चलना चाह रहे हैं और इस कड़ी में सबसे मुख्य हैं सिद्धू| नवजोत सिंह सिद्धू का कहना हैं कि अगर उनके उसूलों पर आंच आएगी तो वह टकराएंगे यानि सिद्धू अपनी विचारधारा को सही मानते हैं और उसके मुताबिक ही चलना पसंद करते हैं| यही कारण रहा है कि पंजाब में मुख्यमंत्री बदल जाने के बाद भी सिद्धू संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं| सिद्धू बार-बार एक ही बात दोहराते हैं कि वह समझौता नहीं कर सकते और इस्तीफा देते वक्त भी सिद्धू ने यही बात कही थी| सिद्धू ने कहा था कि समझौता करने से शख्सियत खत्म हो जाती है।
इधर, इस्तीफा देने के बाद जहां नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बातों को लेकर वीडियो जारी करते रहे हैं तो वहीं बीते बुधवार को सिद्धू ने एक और वीडियो जारी किया है| सिद्धू ने इंटरव्यू देते हुए वीडियो शेयर किया है| सिद्धू ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकॉउंट पर ऐसे समय पर डाला है, जब वह वीरवार यानि आज महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत सहित तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं| पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू की यह पहली बड़ी मुलाकात है| अब देखना यह है कि इस मुलाकात से क्या बड़ी खबर निकलकर सामने आती है| वैसे आपको बतादें कि सिद्धू का इस्तीफा अभीतक स्वीकार नहीं किया गया है| लेकिन इस पर कोई फैसला अब जल्द ही सामने आ सकता है|
सिद्धू की वीडियो में क्या है?
सिद्धू वीडियो में पंजाब से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं| इसी दौरान सिद्धू कहते हैं कि ''मुझे पंजाब से इश्क है और जो इसे समझते हैं वो कभी मुझ पर कोई आरोप नहीं लगाएंगे| राजनीति में पांच को 50 बनाया जा सकता है और 50 को शून्य में बदला जा सकता है| सिद्धू ने कहा कि वह उन्हें दिए गए 'सम्मान' के लिए हमेशा कांग्रेस आलाकमान के आभारी रहेंगे लेकिन वह कभी भी समझौता नहीं कर सकते| सिद्धू ने इस बात पर बेहद जोर दिया कि समझौता कतई नहीं| बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है| चुनाव से पहले कांग्रेस की पंजाब इकाई में सियासी खींचतान से आलाकमान परेशान है| सिद्धू के इस्तीफे से सियासी पारा और चढ़ गया है|