गीले कपड़े और पुलिस पकड़े: सिद्धू को पकड़ थाने ले गई पुलिस, गुरु लखीमपुर खीरी जा रहे थे
Navjot Singh Sidhu Detained on his way to Lakhimpur Kheri
Navjot Singh Sidhu Detained on his way to Lakhimpur Kheri : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा पर भाजपा सरकार को खूब घेरा जा रहा है| अलग-अलग राजनीतिक दल के लोग भाजपा पर इस हिंसा को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं| वहीं, लखीमपुर खीरी पहुंचकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात भी की है| इधर, जब वीरवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब से अपने साथी नेताओं और समर्थकों के साथ लखीमपुर खीरी के लिए निकले तो उन्हें और उनके साथी नेताओं/समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया|
दरअसल, लखीमपुर खीरी आते हुए जब नवजोत सिंह सिद्धू अपने काफिले के साथ यमुना नगर (हरियाणा)-सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) सीमा पर पहुंचे तो यहां पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई थी ताकि सिद्धू और उनका काफिला आगे न बढ़ सके और उन्हें यहीं रोका जा सके| लेकिन पुलिस के ऐसा करने पर सिद्धू और साथी नेताओं/समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और आगे बढ़ने की पुरजोर कोशिश में लग गए| इस बीच पुलिस और सिद्धू के नेताओं/समर्थकों के काफी टकराव के बाद पुलिस ने सिद्धू समेत कइयों को हिरासत में ले लिया और बस में भरकर थाने ले गई|
पुलिस ले जा रही देखें तस्वीरें ....
थाने के अंदर बैठे ....