पंजाब से बड़ी खबर: अरुसा आलम का मामला गरमाया, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कैप्टन को क्या कुछ न कहा?
Navjot Kaur statement on Captain Amarinder Singh
पंजाब कांग्रेस में उठापठक के बीच पार्टी से अलग हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को अब जमकर घेरा जा रहा है| कैप्टन के पाले में अब पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम का नया मामला उछाल दिया गया है| इसकी शुरुआत बीते शुक्रवार को पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से हुई| जब रंधावा ने कैप्टन को घेरे में लेते हुए पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम के आईएसआई कनेक्शन की जांच करने का आदेश डीजीपी को दे दिया| बस फिर क्या जब कैप्टन पर सवाल उठे तो कैप्टन की तरफ से भी जबाब के रूप में ट्विटर पर दनादन ट्वीटबाजी का सिलसिला शुरू हो गया| बतादें कि, पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम को कैप्टन का बेहद करीबी बताया जा रहा है|
अब सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने साधा निशाना ...
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने सीधे तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कैप्टन की जितनी उम्र बची है, वह अरुसा आलम के पास चले जाएं| एन्जॉय करें.... अरे इतने पैसे लेके वह पंजाब से गई है| कैप्टन भी तो उन पैसों का इस्तेमाल करें| दरअसल, नवजोत कौर ने आरोप लगाया कि अरुसा आलम और उसका बेटा पंजाब से पैसा लेकर दुबई चले गए हैं| नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब में कोई भी पोस्टिंग अरुसा आलम के बिना नहीं होती थी| अरुसा आलम को गिफ्ट दिए जाते हैं | खूब कैश दिया जाता था| पंजाब पुलिस की कोई बड़ी पोस्टिंग अरुसा आलम के बिना नहीं हुई|