उत्तर रेलवे द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

उत्तर रेलवे द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

उत्तर रेलवे द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

उत्तर रेलवे द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने रेल कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई 

आर पी एफ द्वारा आयोजित परेड की महाप्रबंधक ने सलामी ली 

भारत आजादी के 75 वर्ष मना रहा है । इस अवसर पर उत्तर रेलवे महान स्वतंत्रता सेनानी भारतरत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मना रहा है। इस उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आज उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाऊस, नई दिल्ली में एक परेड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने परेड की सलामी ली । महाप्रबंधक ने इस अवसर पर पटेल जी को स्मरण करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आर पी एफ जवानों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है अपितु इससे देश प्रेम और राष्ट भक्ति की भावना को भी बढ़ावा मिलता है l प्रत्येक नागरिक के लिए राष्ट्रीय एकता की भावना अति महत्वपूर्ण है l