National Highway jam for 4 hours in protest against the murder in Palwal

पलवल में हत्या के विरोध में 4 घंटे नेशनल हाईवे जाम, देखें पुलिस ने क्या की कार्रवाई...

PALWAL-Jaam

National Highway jam for 4 hours in protest against the murder in Palwal

पलवल। हरियाणा के पलवल में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने चार घंटे तक राजकीय मार्ग (एनएच) को पत्थर और लकड़ लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की कार्रवाई में बाधा पैदा की, जिससे आमजन को आने-जाने दिक्कतें उठानी पड़ी। पुलिस ने इस संबंध में 61 महिला-पुरुष नामजद सहित 120 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हथीन गेट चौकी प्रभारी शेरसिंह ने बताया कि युवक की हत्या के संबंध में मृतक के भाई राजकुमार की शिकायत पर यस तिवारी सहित दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा दिया था। लेकिन जब पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले करने की बात कही तो लोग एकत्रित होकर हल्ला मचाते हुए शव को रिसीव ना करके कहा कि चलो सोहना रोड़ पर जाम लगाते है और सभी लोग अस्पताल से जाम लगाने पहुंच गए।

उस समय करीब 100 महिला-पुरुष सोहना रोड़ पर जैन्दीपुरा मोड़ के पास पहुंचे और जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम लगा रहे महिला-पुरुषों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने नशेनी और पत्थर आदि डालकर राजकीय मार्ग पलवल-सोहना को जाम कर दिया। समझाने के बाद भी अपनी जिद पर अड़े रहे और जाम नहीं खोला।

शाम करीब पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक करीब चार घंटे गैरकानूनी ढंग से लोगों के एकत्रित होकर दंगा करने की नियत से ट्रैफिक को रोके रखा।

पुलिस ने जैंदीपुर मौहल्ला निवासी राजकुमार, धनीराम, किशन लाल, रवि, मुकेश, योगेश, जगदीश, रवि, जगबीर, भागमल सैनी, जीतू, सुनील, किरणपाल, बबली, राजपाल, मुकेश, खेमचंद, नरेश, रघुवीर, त्रिलोक, कन्हैया उर्फ कन्ही, गिर्राज, रतन, गणेश, गोविंद, नरेश, बाल किशन, जसवंत, नारायण, प्रदीप, गंगाराम, अशोक, नानक, पप्पू, ब्रिज गोपाल, सीताराम, दिनेश, सुरज, दीपक, नारायण, दिनेश, महावीर, विनीत, चमन, श्रीपाल, अजीत, लक्ष्मण, राजो, वीणा, भगवती, होशियारी, मीणा, कमला, केला, शांति, सूरज कोर, भगवती देवी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी वीरपाल, सचिन, गौरव व रूपी सहित 50-60 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने जाम लगा रहे लोगों की अपने-अपने मोबाइल फोनों से फोटो व वीडियोग्राफी की। जिनके आधार पर स्थानिय लोगों की मद्द से उनकी पहचान कराई गई और पहचान होने के बाद रविवार को देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।