नगर निगम चुनाव चंडीगढ़: वार्ड-10 भाजपा व कांग्रेस में कांटे की टक्कर
Municipal elections Chandigarh: Ward-10, close fight between BJP and Congress
Municipal elections Chandigarh: चंडीगढ़ (अर्थ प्रकाश/सौरव भारद्वाज)। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव अब नजदीक है, मतदान में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में अर्थ प्रकाश की टीम रोज किसी न किसी वार्ड में जाकर यह प्रयास करती हैं कि आम जनता का क्या मत हैै। कौन सा उम्मीदवार उनके लिए अच्छा हो सकता हैं और किस पार्टी का उनके वार्ड में दबदबा हैं। वैसे अगर बात की जाए तो नगर निगम के हर वार्ड में कांटे की टक्कर नजर आ रही है।
वार्ड नंबर-10 एक ऐसा वार्ड है जिसे महिला के लिए आरक्षित किया गया है। यह वार्ड पहले 17 और 20 नंबर से जाना जाता था। वार्ड-20 से भाजपा के शक्तिप्रकाश देवशाली पार्षद थे व वार्ड-17 से कांग्रेस के देवेंद्र सिंह बबला ने जीत हासिल की थी। इस बार वार्ड से सेक्टर-30 व कालोनी नंबर-4 हट जाने के बाद यह वार्ड नंबर-10 बन गया है। जिसमें सेक्टर-27,28 व 29 हैं। जहां पर सेक्टर-27 के निवासी बबला की धर्मपत्नी हरप्रीत कौर बबला को मजबूत प्रत्याशी मान रहे हैं।
वहीं सेक्टर-28 निवासी भाजपा की प्रत्याशी शशी भसीन को मजबूत प्रत्याशी मानकर चल रहे हैं। इनके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से अवतार कौर व आजाद प्रत्याशी सुशीला पाठक भी किस्मत आजमा रही हैं। हालांकि अभी मतदान को 8 दिन बाकी हैं। फिलहाल यह कहना संभव नहीं है कि किस वार्ड से कौन बाजी मारेगा। लेकिन फिलहाल मिले संकेतों व लोगों से बातचीत के दौरान यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस वार्ड में भाजपा व कांग्रेस की आपस में कड़ी टक्कर है। जबकि आप पार्टी की प्रत्याशी अवतार कौर व निर्दलीय सुशीला पाठक भी अपनी जीत को आश्वस्त मानकर चल रही हैं।
वहीं अगर सेक्टर 28 की बात की जाये तो वहां के लोगों का मानना हैं कि तीनों पार्टियां ही मजबूत लगती हैं जो इस चुनाव में जीत सकते हैं पर भाजपा के लिए यह एक अच्छा इलाका हैं जिसमें से भाजपा अच्छी वोट जीत सकती हैं हालांकि उन्होंने यह कहा कि आजाद उम्मीदवार चुनाव में इतना मायने नहीं रखता बाकी जो तीन बड़ी पार्टियां हैं। बता दें कि वार्ड 10 में कुल वोट 19663 हैं, जिनमें पुरुषों की 10084 वोटें व महिलाओं की 9579 वोट हैं।