Municipal elections

नगर निगम चुनाव: टिकट की जुगत लगा रहे टिकट के चाहवान आलाकमान दे रहे आश्वासन

Municipal elections

नगर निगम चुनाव: टिकट की जुगत लगा रहे टिकट के चाहवान आलाकमान दे रहे आश्वासन

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़।
नगर निगम के २४ दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर कांगे्रस-भाजपा में टिकट चाहने वालों की जहां भीड़ लगी हुई है, वहीं पार्टी के मुख्य पदाधिकारी आश्वासन देकर तसल्ली दे रहे हैं। 
नगर निगम के २४ दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा, आप व अकाली दल ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं, सबसे ज्यादा मुश्किलें कांग्रेस और भाजपा के सामने आ रही है कि किस प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाए, किसे नहीं। जिसके चलते टिकट चाहने वालों को दोनों पार्टियों में भीड़ जुटी हुई है। 
इन दोनों पार्टियों में जहां मौजूदा पार्षद वार्ड रिजर्व होने के कारण अपनी पत्नियों को टिकट की दावेदारी जता रहे हैं, वहीं मौजूदा पार्षद ये सोच रहे हैं कि यदि उनकी पत्नियों को टिकट न मिल पाई तो उनको दूसरे वार्डों से टिकट दी जाए। लेकिन पार्टी आलाकमान के सामने सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि कई ऐसे वार्ड है, जहां पर टिकट के चाहवान हाईकमान में भी अपनी-अपनी पैठ रखते हैं। जिस प्रकार वार्ड जो पहले ३ था अब वह १७ बन गया है। वहा पर मौजूदा महापौर व भाजपा पार्षद रविकांत शर्मा की टिकट कटनी आसान नहीं लगती, लेकिन इस वार्ड से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन के खासमखास समझे जाने वाले शक्ति देवशाली भी वहां से टिकट के चाहवान हैं। जबकि, इसी वार्ड सतपाल सेठी, नरोताराम, मनोज बजाज इत्यादि भी लाइन में लगे हुए हैं। 

भाजपा व कांग्रेस को कई वार्डों में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

इस तरह के अन्य कई वार्ड भी शहर में ऐसे हैं जहां पर भाजपा व कांग्रेस आलाकमान को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। हालंाकि कई वार्डों में टिकट की घोषणा से पूर्व अपने आप को उम्मीदवार मानते हुए प्रचार भी शुरू कर दिया गया है। अब देखना है कि जिन उम्मीदवारों ने टिकट की घोषणा से पूर्व ही प्रचार शुरू कर दिया गया है, वे टिकट लेने में कामयाब होते हैं या नहीं। इसी प्रकार आप पार्टी की स्थिति पहले से मजबूत हुई है और कई वार्डों में टिकट के चाहने वाले कई हैं, लेकिन कई वार्ड ऐसे भी है जहां पर इनको मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। 

अकाली दल १९ तो बसपा १६ वार्डों में उतारेंगे उम्मीदवार

निगम चुनाव में अकाली दल जहां १९ वार्डों में प्रत्याशी उतारेगा, वहीं पर बसपा १६ वार्डों में उम्मीदवार उतारेगा। जानकारी के अनुसार, अकाली दल १३ उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। अकाली दल चंडीगढ़ के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने कहा कि जल्द ही बाकी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। ज्ञात रहे चंडीगढ़ में जहां पहले अकाली और भाजपा का गठबंधन होता था भाजपा से अलग होने बाद अब अकाली दल का बसपा से गठबंधन है। इधर, चंडीगढ़ बसपा के अध्यक्ष जीएस कंबोज ने अर्थ प्रकाश से बातचीत करते हुए बताया कि १६ वार्डों में जल्दी ही प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। जिनमें से आठ वार्डों के लिए मंगलवार को व अन्य बचे वार्डों के लिए जल्दी ही प्रयाशी घोषित कर दिए जाएंगे।