दुकानदारों को त्योहारों पर फ्री में स्टाल लगाने की अनुमति दे नगर निगम
त्योहारों पर दुकानदारों को मिली फ्री स्टाल लगाने की अनुमति
व्यापार मंडल की तरफ से निगम के सामने उठाया गया मुद्दा, सोमवार को निगम अधिकारियों से होगी बैठक
मोहाली। कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे व्यापारी और दुकानदार लिए व्यापार मंडल एक बार फिर आगे आया है। व्यापार मंडल ने नगर निगम से अपील की है त्योहारों में दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर फ्री में स्टाल लगाने की अनुमति दी जाए। साथ ही मार्केट की पार्किंग में बाहरी व्यक्तियों को स्टॉल लगाने की अनुमति न दी जाए। इससे व्यापारियों को नुकसान होता है। व्यापार मंडल के प्रधान विनीत वर्मा का कहना है कि नगर निगम को मार्केट के सारे हालातों का पता है। इसके साथ ही यह फीस बहुत ज्यादा नहीं है।निगम अगर दुकानदारों का साथ दे तो हालात सुधर सकते हैं। इसी मामले को लेकर सोमवार को व्यापार मंडल और निगम अधिकारियों की मीटिंग है। जिसमें प्रत्येक मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मोहाली शहर में करीब तीन हजार से अधिक छोटी बडी दुुकाने हैं। जिन पर दुकानदार या व्यापारी के अलावा पंद्रह से अठारह हजार लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन दो साल पहले आई कोरोना महामारी ने सबको आफत में डालकर रखा हुआ है। व्यापाारी और दुकानदार काफी आहत है। हालत यह है कि सौ से ज्यादा नामी शोरूम तक बद हो गए हैं। लेकिन अब महामारी कमजोर पड़ रही है। ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि अब कारोबार पुरानी राह पर आएगा। साथ ही अब त्योहारों का सीजन आने वाला है। अगर यह सीजन अच्छा निकल जाता है तो उनके दिन पूरी तरह से बदल जाएंगे। व्यापार मंडल के प्रधान विनीत वर्मा के अनुसार सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक है। विज्ञापन कंपनियों समेत अन्य लोगों को फीसों में राहत दे सकती है तो व्यापारियों और दुकानदारों की भी निगम को मदद करनी चाहिए। उनका कहना है कि व्यापारी और दुकानदार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में सभी तरह के करों का भुगतान करता है। ऐसे में मुश्किल की घड़ी में सरकार को उनका सहारा बनने की कोशिश करनी चाहिए।-