Municipal Corporation elections: AAP releases list of 26 candidates
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

नगर निगम चुनाव: आप ने की 26 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

Aap

Municipal Corporation elections: AAP releases list of 26 candidates

चंडीगढ़। 24 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार देर शाम 26 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें वार्ड 1 से जसविंद्र कौर, वार्ड-2 से सुखराज संधू, वार्ड-4 से सुमन अमित शर्मा, वार्ड-5 से अमनप्रीत खुशहाल, वार्ड-7 से सतीष कुमार, वार्ड-9 से वंदना यादव, वार्ड-10 से अवतार कौर, वार्ड-11 से ओंकार सिंह उल्का (सन्नी), वार्ड-12 से संदीप दहिया को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड-14 से कुलदीप कुक्की, वार्ड-15 से रामचंद्र यादव, वार्ड-16 से पूनम कुमारी, वार्ड-18 से तरुणा मेहता, वार्ड-19 से नेहा मुशावत, वार्ड-20 से राजेश चौधरी, वार्ड-21 से जसबीर ङ्क्षसह लाडी, वार्ड-22 से अनुज कटियाल, वार्ड-23 से प्रेम लता, वार्ड-25 में योगेश ढींगरा, वार्ड-26 से कुलदीप दलोहर, वार्ड-28 से गीता देवी, वार्ड-30 से विक्रम पुधीर, वार्ड-31 से लखविंद्र सिंह बिल्लू, वार्ड-32 से साहिल मक्कड़, वार्ड-34 से हरजिंद्र सिंह बावा और वार्ड-35 से संदीप भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है।