Mukesh Goyal: पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री नहीं हो सकता एक संकीर्ण मानसिकता

ar-16-13-660x330

Mukesh Goyal

Mukesh Goyal: (रघुनंदन पराशर ) पंजाब में हुए मुख्यमंत्री के फेरबदल में कांग्रेस की एक अग्रणी महिला नेत्री ने हिंदुओं को नीचा दिखाया है ।यह शब्द श्री अग्रवाल सभा इकाई जैतो के अध्यक्ष Mukesh Goyal व महासचिव राजीव बिट्टू बादल ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने आगे कहा कि कई दशकों से कांग्रेस की अग्रणी महिला नेता रही अम्बिका सोनी का हम बहुत ही सम्मान करते थे , ने पंजाब के बारे में यह कहकर कि वहां पर एक हिंदू मुख्यमंत्री नहीं होना चाहिए, एक बहुत ही संकीर्ण मानसिकता की सोच को दर्शाता है ।

हमें तो बहुत ही दुख होता है कि उन्होंने एक हिंदू होते हुए हिंदुत्व का अपमान किया है जब उनका खुद का नाम पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आया था तो हमें बहुत ही गर्व हुआ था कि पंजाब को एक महिला हिंदू मुख्यमंत्री मिलेगी और वह भी बहुत ही सुलझी हुई जिनका 50 वर्ष से ऊपर का केंद्रीय राजनीति में अहम योगदान रहा है वह केंद्र में बहुत ऊंचे ऊंचे पदों पर रही हैं हमें तो लगता था की वह ही पंजाब की डूबती हुई नैया को पार लगा सकती हैं हमें उनका कद कहीं ना कहीं अब तक चर्चा में रहे सभी नामों से ऊपर लगा लेकिन पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री नहीं हो सकता इसलिए वह यह पद ग्रहण नहीं कर सकती , यह कहकर हिंदुत्व के साथ-साथ महिलाओं का भी अपमान किया गया है क्योंकि उनके मुख्यमंत्री बनने से हिंदुओं के साथ साथ महिलाओं को भी सम्मान मिलाना था । लेकिन उनकी संकीर्ण मानसिकता के कारण आज हमें यह लग रहा है कि वह वाक्य ही पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर सही नहीं थी ।

कांग्रेस में चाहे एक हिंदू को उप-मुख्यमंत्री बनाकर इस बात की भरपाई करने की कोशिश की है लेकिन यह पूर्ण नहीं है मुख्यमंत्री के इस फेरबदल में जो कुछ हुआ है उसका कुल मिलाकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को नेगेटिव रिजल्ट मिलने की ही अधिक संभावना है क्योंकि उपरोक्त सारे प्रकरण में केवल हिंदुओं की ही नहीं अपितु महिलाओं को भी अपमानित किया गया है ।इस अवसर पर भवन निर्माण प्रभारी राम रतन जिंदल , भीम मडाकिया व राजेश गोगी गोयल उपस्थित हुए।