मुकेश अंबानी ने रचा इतिहास, एलन मस्क, जेफ बेजोस के साथ अरबपतियों की इस स्पेशल लिस्ट में मारी एंट्री
मुकेश अंबानी ने रचा इतिहास
नई दिल्ली: भारत में अमीर और दौलतमंद लोगों की फोर्ब्स की 2021 की लिस्ट में मुकेश अंबानी 2008 से लगातार 14वें साल नंबर वन भारतीय अरबपति बने हुए हैं. इस बार अंबानी ने अपनी दौतल में 4 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा किया.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वबा के दूसरे साल में, भारत के सबसे अमीर लोगों ने अपने माल व दौलत में 50 फीसदी की इज़ाफा की. वहीं, गौतम अडानी अब 74.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे मकाम पर हैं, अंबानी से सिर्फ 17.9 बिलियन डॉलर पीछे हैं.
भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कलेक्टिव प्रॉपर्टी में इज़ाफ़े का पांचवां हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी से आया है, जो लगातार तीसरे साल नंबर 2 पर हैं. अडानी ने अपनी सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ अपने हिस्से को पहले के 25.2 बिलियन डॉलर से लगभग तीन गुना बढ़ाकर 74.8 बिलियन डॉलर कर दिया.
इसके अलावा, सावित्री जिंदल 18 अरब डॉलर के साथ टॉप-10 में फिर से शामिल हो गई हैं. वहीं चार फार्मा कारोबार से जुड़े अरबपतियों की दौलत कम हुई है. भारत के 100 सबसे अमीरों की संपत्ति अब 775 अरब डॉलर है.
इस साल की लिस्ट में छह नए चेहरे
इस साल की फोर्ब्स लिस्ट में छह नए चेहरे शामिल हुए हैं. इनमें से आधे तेजी से बढ़ते रसायन इलाके से हैं. इनमें अशोक बूब (रैंक 93, 2.3 बिलियन डॉलर) शामिल हैं. दीपक नाइट्राइट के दीपक मेहता (रैंक 97, 2.05 बिलियन डॉलर) और अल्काइल एमाइन केमिकल्स के योगेश कोठारी (रैंक 100, 1.94 बिलियन डॉलर). डॉ लाल पैथलैब्स के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लाल (रैंक 87, 2.55 बिलियन डॉलर) इस लिस्ट में नए हैं.