BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

मोटर मार्केट में स्पेयर पार्ट की दुकान से लाखों रुपए की चोरी के मामले में आरोपी मोटर मैकेनिक काबू

7

पकड़ा गया आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 42 हजार रुपए कैश, एक गोल्ड का लॉकेट, चेक बुक,जरूरी कागजात बरामद किए

चंडीगढ़। Caught accused on one day police remand: थाना- मनीमाजरा पुलिस ने बीते नवंबर महीने में मनीमाजरा स्थित मोटर मार्केट में स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लाखों रुपए की चोरी के मामले में आरोपी मोटर मैकेनिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान पंजाब के मोहाली बलटाना के रहने वाले 28 वर्षीय पुनीत कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।  रिमांड के दौरान पुलिस ने कई अहम जानकारियां हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक थाना मणिमाजरा पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीमाजरा स्थित मोटर मार्केट के स्पेयर पार्ट की दुकान से 7 लाख रुपए की चोरी के अलावा शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर चोरी करने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है।

 मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मनीमाजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज सरना की सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। और पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 42 हजार रुपए कैश, एक सोने का लॉकेट, चेक बुक और जरूरी कागजात बरामद किए। आरोपी द्वारा गोल्ड का लॉकेट उसने अपनी पत्नी को गिफ्ट किया था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह शिकायतकर्ता की दुकान पर काम करता था।, क्योंकि वह शिकायतकर्ता, दुकान मालिक के भरोसेमंद था। और इस वजह से वह दुकान के अंदर और बाहर सब जानता था।

 इसका फायदा उठाकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है। और अपने दोस्त विकास के साथ मिलकर पंचकूला से नशा खरीदते थे। जो कि अंबाला जेल में बंद है। पकड़े गए आरोपी पुनीत के साथी आरोपी विकास के खिलाफ भी पंचकूला में एनडीपीएस का मामला दर्ज है।और एनडीपीएस मामले में आरोपी मेहुल  सेक्टर 10 पंचकूला का आरोपी विकास का सहयोगी मौके से भागने में सफल रहा। जो कि 22 दिसंबर 2021 को मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस के मुताबिक थाना मणिमाजरा क्षेत्र एरिया के अंतर्गत 12 दिसंबर 2019 को बैटरी चोरी के मामले में आरोपी पुनीत के खिलाफ मामला दर्ज है।


क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता पंचकूला के रहने वाले और शॉप संचालक  वरिंदर पाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। बीते पिछले महीने कि रविवार रात को अपनी शॉप बंद कर अपने घर गया था। इसी दौरान उनकी शॉप में कई दिनों के सेल के 7 लाख रुपए, रखे हुए थे। उसी दिन देर रात को कोई अज्ञात उनकी शॉप के ताले तोड़कर अंदर घुसा। सबसे पहले उसने शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे वा डीवीआर चोरी किया था।

उसके बाद गल्ले में रखी लॉकर की चाबी निकालकर लॉकर में रखे 7 लाख के करीब की नगदी चोरी कर ली। जब उसी अगले दिन सुबह करीब 10 बजे उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मी दुकान खोलने लगा तो पता चला कि शटर के ताले टूटे पड़े हैं। जिसके चलते हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है।