कार की चपेट में आने से मां और बेटा घायल
कार की चपेट में आने से मां और बेटा घायल
मनीमाजरा : ( मनीष कुमार ) तेज गति कार की चपेट में आने एक्टिवा से अपने घर जा रहे मां बेटा घायल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पीसीआर मां और बेटे को इलाज के लिए मनीमाजरा सरकारी अस्पताल लेकर गई और आरोपित कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान नरायणगढ़ के सुभाष पाठक के रूप में हुई। हालांकि पुलिस ने आरोपित को बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार पिंजौर की एक महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार को अपने किसी काम से अपने एक्टिवा स्कूटर नंबर एचआर-03-एल-4402 पर चंडीगढ़ आई थी। इसी दौरान उनका छ: साल का बेटा भी उनके साथ था। काम समाप्त कर वो वापस अपने घर जा रही थी। जैसे ही वो हाऊसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रही वैगन आर कार एचआर-02-एयू-5879 ने टक्कर मार दी । जिसमें वो और उनका छ: साल का बेटा घायल हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पीसीआर ने आरोपित सुभाष पाठक को गिरफ्तार कर लिया और दोनों मां बेटे को इलाज के लिए मनीमाजरा सिविल अस्पताल लेकर गई। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।