मोहन भागवत ने कहा-देश के सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को नमन
Mohan Bhagwat said - Salute to the soldiers and ex-servicemen of the country
गगल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत आज पौने ग्यारह बजे गगल हवाई अड्डे पहुंचे और यहां से गुप्त गंगा कांगड़ा की तरफ रवाना हो गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम हमेशा ही वतन के रखवाले सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों को नमन करते हैं जो देश की खातिर अपने प्राणों को निछावर कर देते हैं। इसके बाद मोहन भागवत सड़क मार्ग द्वारा कांगड़ा के विष्णु गिरी आश्रम संघ कार्यालय गुप्त गंगा की ओर रवाना हो गए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत कांगड़ा में राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रांत जागरण श्रेणी व प्रांत जागरण श्रेणी व प्रांत संगठन श्रेणी के स्वयंसेवकों की बैठक लेंगे। बताया जाता है कि 17, 18, 19 दिसंबर को शिक्षण और मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को मिलेगा। 17 दिसंबर को संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी के प्रांत स्तरीय स्वयंसेवकों की बैठक गुप्त गंगा स्थित कार्यालय में होगी। जबकि 18 दिसंबर को सभी प्रचारकों की बैठक रहेगी। बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर को कांगड़ा नगर के प्रत्यक्ष एक एकत्रीकरण के साथ प्रांत के तमाम स्वयंसेवक 13 स्थानों से आनलाइन माध्यम से शारीरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भागवत प्रदेश के स्वयंसेवकों का आनलाइन मार्गदर्शन करेंगे। इसी दिन सायं पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मिलने व उन्हें सुनने का मौका मिलेगा।