मोहाली बनेगा उतरी भारत का आईटी का हब
मोहाली बनेगा उतरी भारत का आईटी का हब
मोहाली। आईटी कंपनी ऐसोसिऐशन द्वारा मोहाली में आईटी एंटरप्रेन्योर समिटका आयोजन किया गया जिसमें सौ से अधिक आई कंपनियों ने भाग लिया। इस अवसरपर सांसद मनीष तिवाड़ी मु य मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आईटी उद्योग में सुधार के लिये काफी कुछ किया जाना बाकी है। वह ऐसोसिऐशन की मांगों को लागू करवाने के लिये पंजाब सरकार से चर्चा करेगें। चूंकि आईटी उद्योग बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है, हमें उ मीद है कि आईटीसीए के इस कदम से इस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये आईटी कंपनी ऐसोसिऐशन के सदस्यों का मु य उद्ेश्य मोहाली में आईटी उद्योग के लिये बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में प्रयास करना है। आईटी ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह ने ऐसोसिऐशन की ओर से अपनी मांगों को मान्नीय सांसद मनीष तिवाड़ी के समक्ष रखा, जिनमें मोहाली को उत्तर भारत का आईटी हब बनाने समेत अन्य मूलभूत मांगे प्रमुख थी। आईटी उद्योग के लिये कुशल जनशक्ति की मांग को पूरा करने के लिये कौशल विकास केन्द्रों का संचालन किया, रोजगार मेलों की व्यवस्था की और बिजली दरों में छूट दी। आईटी उद्योग में महिलाओं का योगदान बड़े पैमाने पर है, इसी बात को ध्यान में रखते हुये ऐसोसिऐशन के सदस्य औद्यौगिक क्षेत्रों में महिला सुरक्षा की भी मांग की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस पंजाब के महासचिव मनजोत सिंह आदि भी उपस्थित थे।