मोहाली पुलिस ने दो झपटमार काबू, मोबाइल बरामद

मोहाली पुलिस ने दो झपटमार काबू, मोबाइल बरामद

मोहाली पुलिस ने दो झपटमार काबू

मोहाली पुलिस ने दो झपटमार काबू, मोबाइल बरामद

मोहाली। थाना फेज-आठ की पुलिस ने लोगों से फोन छीनने व वाहन चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर व परविंदर सिंह निवासी रायपुर कलां के रूप में हई है। आरोपियों को शुक्रवार जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर भेजने का फैसला लिया है। थाना फेज-आठ के एसएचओ अजितेश कौशल ने इसकी पु‌ष्टि की है।जानकारी के मुताबिक वीरवार को कुंभड़ा में किराए पर रह रहे शिवलाल की तरफ से शिकायत दी गई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि वह घर के बाहर ही थे। इस दौरान दो बाइक सवार युवक उनका मोबाइल छीनकर ले गए। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में गई। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी गई। इसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज की। इसी दौरान दोनों को नाके पर दबोच लिया गया। जिसके बाद से पुलिस ने चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया।