Mohali Car Fire
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ के नजदीक हादसा: पति-पत्नी और बच्चा... कार में अचानक लगी आग और धू-धू कर जलने लगी

Mohali Car Fire

Mohali Car Fire

Mohali Car Fire  : चलती कार में आग लगने के कई हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं और अब ऐसा ही एक हादसा चंडीगढ़ के नजदीक स्थित पंजाब के मोहाली से सामने आया है| यहां एक चलती हुंडई एक्सेंट कार में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर कार को जलाकर रख दिया| बस गनीमत इतनी रही कि आग के इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा| इधर, कार में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया|

बताया जाता है कि कार में जब आग लगी तो उस वक्त कार में चालक के अलावा उसकी पत्नी और उनके करीब तीन साल के बच्चे की मौजूदगी थी| जो समझदारी दिखाते हुए समय रहते फटाफट कार से निकल गए और दूर हो गए| ये कार से दूर हुए ही थे कि कार में आग ने जोर पकड़ लिया और धू-धू कर जलने लगी|

पहले धुआं उठा....

मिली जानकारी के मुताबिक, दंपति अपने बच्चे के साथ किसी काम को खत्म कर घर लौट रहा था| इसी बीच घर से पहुंचने से पहले रास्ते में कार से धुआं निकलने लगा| जिसके बाद दंपति देर न करते हुए अपने बच्चे को लेकर कार से बाहर निकल आया और दूर हट गया| इधर, दंपति का कार से निकलना ही था कि कार में आग फ़ैल गई| फ़िलहाल, आग के इस हादसे में दंपति और उसके बच्चे की जान बाल-बाल बची| कार में आग लगने का कारण कार के तारों में शार्ट सर्किट को माना जा रहा है| इसके साथ ही कार में सीएनजी किट भी लगी हुई थी|