मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, पेट्रोल 5 व डीजल 10 रुपए हुआ सस्ता
Modi government's Diwali gift
Modi government's Diwali gift: नई दिल्ली। दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों से आहत देश की जनता को मोदी सरकार ने दिवाली तोहफा देते हुए दीपावली से ठीक एक दिन पहले बड़ी राहत प्रदान की है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। अब पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 10 रुपए की कटौती हुई है।
दरअसल, दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।