50 लाख की 3342 बोरियो के गायब होने का मामला
BREAKING

50 लाख की 3342 बोरियो के गायब होने का मामला

50 लाख की 3342 बोरियो के गायब होने का मामला

50 लाख की 3342 बोरियो के गायब होने का मामला

अधिकारी ने खेला था गेंहू का खेल पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पनसप मनेजर पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज 


जगराओं  खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत आने वाली खरीद एजेंसी पनसप की जगराओं इकाई में गेहूं का बड़ा घोटाला सामने आने के बाद पनसप में हडकंप मच गया यह खेल किसी और ने नही ब्लकि पनसप के एक अधिकारी ने ही खेला था जिसके चलते पनसप की 50 लाख के करीब की 3342 बोरियां गायब हुई थी इतना ही नही अन्य विभागों में हलचल शुरू हो गई है वही पुलिस ने विभाग की शिकायत पर 3342 गेंहू की बोरिया गायब होने के मामले में कारवाई करते हुए पनसप मनेजर वरिंदर सिंह पर धारा 409, 420 के तहत थाना सिटी में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी इस का पता चलते ही पनसप अधिकारियो ने समेत फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियो ने मामले सबंधी चुप्पी साध ली कई अधिकारियो ने तो अपना फोन तक बंद कर लिया वही दूसरी और चर्चा है कि पनसप के तीन जगह पर गोदाम बने हुए है अगर उन गोदामो की भी चैकिंग हो जाए तो बडे स्तर पर घोटाला सामने आ सकता है  वही इस मामले सबंधी शिकायत करने वाले रोहित कुमार ने मामले को लेकर एक और शिकायत पुलिस को दी जिसकी जांच एसपी गुरमीत कौर को करने के आदेश जारी किये गए है इस सबंधी बात करते हुए रोहित कुमार ने बताया कि पनसप विभाग के अधियारी मुख्य आरोपियों को बचाने के लिये किसी और को बली का बकरा बनाने में जुटे है जिसको लेकर उन्होंने एक और शिकायत पुलिस को दी है ताकि मुख्य आरोपियों पर मामला दर्ज कर इस मामले की पूरी जांच हो सके  उन्होंने कहा कि इतने बडे घोटाले में एक आदमी का हाथ नही हो सकता अगर गहराई से इस मामले की जांच हो तो ऊपर से लेकर नीचे तक के कई अधिकारी व कर्मी इस खेल में फस सकते है  बता दे कि कुछ समय पहले रोहित कुमार ने एफसीआई की सेंट्रल विजिलेंस विभाग को पनसप में हुए घोटाले सबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने शेरपुरा रोड पर बने शेलर में पनसप के गोदाम की जांच की तो उस समय विजिलेंस अधिकारियो के पैरो तले जमीन निकल गई जब विभाग को पता चला कि गोदाम से 3342 के करीब बोरियां गायब है जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रूपये है विभाग ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद आरोपियो अधिकारियों पर कारवाई करने और मामला दर्ज करवाने को लेकर पनसप विभाग को लिख कर पत्र भेज दिया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी