Missing bank manager found in Amritsar, went to visit Golden Temple due to work trouble

लापता बैंक मैनेजर अमृतसर में मिला, काम से परेशान होकर घूमने गया था गोल्डन टेंपल

लापता बैंक मैनेजर अमृतसर में मिला, काम से परेशान होकर घूमने गया था गोल्डन टेंपल

Missing bank manager found in Amritsar, went to visit Golden Temple due to work trouble

हिसार। हरियाणा के हिसार से संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हुए बैंक मैनेजर प्रणव नेगी को पुलिस ने अमृतसर से बरामद कर लिया है। हांसी के उमरा गांव में एसबीआई बैंक में कार्यरत मैनेजर प्रणव नेगी शनिवार शाम को अपनी क्रेटा गाड़ी सहित अचानक गायब हो गया था। उसका नंबर भी लगातार बंद आ रहा था और घरवालों से भी उसका कोई संपर्क नहीं हुआ था। पुलिस के अनुसार, गायब बैंक मैनेजर को साइबर टीम की मदद से पंजाब के अमृतसर से बरामद कर लिया गया है। देर शाम तक उसे परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि काम के बोझ व हर रोज की एक जैसी जिंदगी से परेशान होकर वह कुछ दिन घूमने के लिए गया था। प्रणव नेगी ने अपना नंबर बंद कर लिया था और दूसरी नई सिम खरीद ली थी। हांसी पुलिस ने बरवाला टोल पर शनिवार शाम को प्रणव की गाड़ी को पार करते हुए ट्रेस कर लिया था। गाड़ी में अकेला प्रणव ही था और पंजाब की ओर जा रहा था। हांसी से जाने के बाद दो दिन तक वह चंडीगढ़ घूमता रहा और उसके बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में चला गया था।

हांसी सदर थाना पुलिस ने इस मामले में उनकी पत्नी निशा नेगी की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। निशा नेगी ने बताया कि वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और उनके पति 30 वर्षीय प्रणव नेगी की एक साल पहले हांसी के उमरा गांव में स्थित एसबीआई ब्रांच में ट्रांसफर हुई थी। पति की हिसार ट्रांसफर होने के बाद से वह सेक्टर 16 में रह रहे हैं। उनके पति प्रणव नेगी अपनी क्रेटा गाड़ी में शनिवार सुबह घर से बैंक के लिए गए थे।

निशा के अनुसार, शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद उनके पति ने फोन करके बताया था कि वह बैंक से निकल चुके हैं और फिलहाल सुल्तानपुर गांव में पहुंच चुके हैं। अगले 30 मिनट में वह हिसार पहुंच जाएंगे। जब शाम को काफी देर तक भी वह घर नहीं आया तो पत्नी ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन वह बंद मिला। उसके बाद से निशा का प्रणव के साथ ना तो संपर्क हुआ है और ना ही उसका कुछ पता लग पाया था।