Mirzapur Actor Brahma Mishra Died

इस Actor की जिंदगी का दर्दनाक अंत, मिर्जापुर वेब सीरीज के Bramha Mishra की मिली लाश

Mirzapur Actor Brahma Mishra Died

Mirzapur Actor Brahma Mishra Died

Actor Brahma Mishra Died: मिर्जापुर जैसी बेहद चर्चित वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा (Brahma Mishra) का निधन हो गया है| एक्टर ब्रह्मा मिश्रा मुंबई स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं| वहीं, एक्टर ब्रह्मा मिश्रा के बारे में अचानक इस तरह की खबर (Bramha Mishra Death News) आने से उनके साथी कलाकारों के साथ इंडस्ट्री के अन्य लोग बेहद स्तब्ध हैं| मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भइया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु ने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मा मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है - RIP Brahma Mishra, Our Lalit is no more , Let’s pray for him everyone .... 

सीने में थी दर्द की शिकायत ....

एक्टर ब्रह्मा मिश्रा के निधन के बाद उनके बारे में जो जानकारी मिल रही है उसमें यह बताया जा रहा है कि ब्रह्मा मिश्रा को सीने में दर्द की शिकायत थी| ब्रह्मा मिश्रा मुंबई स्थित अपने आवास पर अकेले ही रहते थे| माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया और वह संभल नहीं पाए| किसी के पास न होने के चलते और समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के चलते उन्होंने अपने आवास में ही सांसे तोड़ दीं| एक्टर ब्रह्मा मिश्रा की लाश से बदबू आने की बात भी कही जा रही है| जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि ब्रह्मा मिश्रा की मौत को काफी समय बीत गया है| बरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रह्मा मिश्रा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और तब तक की बनती कार्रवाई कर रही है| पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण और मौत कितने समय पहले हुई है, यह पता चल जाएगा|

ब्रह्मा मिश्रा का किरदारी सफर.....

बताते चलें कि ब्रह्मा मिश्रा कुछ सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं| इसके साथ ही उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म 'चोर चोर सुपर चोर' से बॉलिवुड में कदम रखा था। इसके बाद ब्रह्मा मिश्रा ने 'केसरी', मांझी-माउंटेन मैन', 'बद्री की दुल्हनिया', हसीना दिलरुबा, जैसी फिल्मों में काम किया| लेकिन मिर्जापुर की वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाकर ब्रह्मा मिश्रा कुछ ज्यादा ही मशहूर हो गए थे| इस वेब सीरीज में ब्रह्मा मिश्रा के ललित किरदार को लोगों का काफी अटेंशन मिला| बतादेंकि, ब्रह्मा मिश्रा पीछे से मध्य प्रदेश के रहने वाले थे| अपने अरमानों को समेटे मुंबई आये ब्रह्मा मिश्रा का सफर आज हमेशा के लिए खत्म हो गया|