घर से लापता हुआ नाबालिक मानसिक तौर से पीड़ित बच्चा ब्लॉक ए पुलिस ने बरामद कर परिवारिक मेंबरों को हवाले किया

घर से लापता हुआ नाबालिक मानसिक तौर से पीड़ित बच्चा ब्लॉक ए पुलिस ने बरामद कर परिवारिक मेंबरों को हवाले किया

घर से लापता हुआ नाबालिक मानसिक तौर से पीड़ित बच्चा

घर से लापता हुआ नाबालिक मानसिक तौर से पीड़ित बच्चा ब्लॉक ए पुलिस ने बरामद कर परिवारिक मेंबरों को हवा

मोहाली (सागर पावा मोहाली बलों की पुलिस स्टेशन ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करके 48 घंटे से गुम हुए एक मानसिक तौर से पीड़ित बच्चे को ढूंढ निकाला है और उसको उसके परिवारिक मेंबरों के हवाले कर दिया है इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बलों की पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राजपाल सिंह गिल ने बताया कि मंथन नाम का नाबालिक बच्चा जो कि डेराबस्सी का रहने वाला है बहलोलपुर में अपनी मौसी के घर उषा नाम की महिला के घर आया हुआ था और 20 अक्टूबर को बिना किसी को बताए साइकिल पर कहीं चला गया जिसका कहीं पता नहीं लगा बाद में मामले की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद टीम गठित करके बच्चे की तलाश की गई तो बच्चे को सोशल मीडिया के माध्यम से पता लगा किसी ने उसके बारे में पहुंच डाला था और उसे संपर्क किया गया फिर उसके परिवारिक मेंबरों को उस बच्चे की तस्वीर दिखाई गई और जानकारी हासिल की गई जैसे ही परिवारिक मेंबरों के बारे में सही जानकारी मिली बच्चे को वहां से लाकर उनके परिवारिक मेंबरों को सौंप दिया गया है उन्होंने बताया कि मोहाली के एसएसपी के दिशा निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश जारी किया गया है यदि कोई भी गुमशुदगी की शिकायत आती है तो उसे तुरंत मामला दर्ज करके उसकी गहराई से छानबीन की जाए जिसके तहत यह कार्रवाई की गई थी