Meritorious students honored with cash prizes at Allen's ceremony

एलन के समारोह में मेधावी स्टूडेंट्स को नकद पुरस्कारों से किया सम्मानित

Elin

Meritorious students honored with cash prizes at Allen's ceremony

चंडीगढ़/साजन शर्मा

एलन करियर इंस्टीट्यूट ने इस वर्ष जेईई-मेन और एडवांस्ड, एनईईटी (यूजी) परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सफल रहे अपने गौरवशाली स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को जीरकपुर के एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में जेईई (मेन और एडवांस्ड) के लगभग 122 स्टूडेंट्स और एनईईटी (यूजी) के 94 स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें अलग अलग पुरस्कार राशि शामिल रही

समारोह की शुरुआत डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद माहेश्वरी व सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सीआर चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर की। उनकी अगुवाई चंडीगढ़ सेंटर के एकेडमिक प्रमुख सदानंद वानी,  अरुण शर्मा और संजीव कुमार सिंह (एचओडी प्री-मेडिकल डिवीजन, ऐलन) ने की। डायरेक्टर नवीन माहेश्वरी ने एलन में विश्वास बनाये रखने के लिए उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न शाखाएं खोलने का उद्देश्य छात्रों को कोटा में पढऩे वाले विद्यार्थियों में निहित मूल्यों से परिचित कराना था और आज सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को देखकर लगता है कि उनको आखिरकार लक्ष्य हासिल हो गया है। एलन चंडीगढ़ के सेंटर हेड सदानंद वानी ने एलन को शीर्ष पर फलते-फूलते देखने के सामूहिक सपने को हकीकत में बदलने के लिए अकादमिक, प्रशासनिक टीम के साथ-साथ स्टूडेंट्स की भी खुले दिल से सराहना की। वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे कि मेहनती समूह व क्षेत्र के नंबर वन संस्थान बने रहने के लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को कोई नहीं रोक सकता।

इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण दीप प्रज्ज्वलन (दीप प्रज्ज्वलन) किया जाना था, जिसका पूरा संचालन ऐलन में सिखाए गए मूल्यों के अनुरूप था। राष्ट्रगान और गणेश वंदना के बाद पुरस्कार वितरण शुरू हुआ। मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अभिभावकों ने पुरस्कार वितरण के हर पल का आनंद लिया। समारोह में ऐसा माहौल था कि स्टूडेंट्स की अचीवमेंट पर हर कोई जोश से लबरेज था। अभिभावकों व स्टूडेंट्स समेत ऐलन के टीचरों ने हर स्टूडेंट की उपलब्धि को डांस के साथ स्टेज पर मनाया।

 
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार

-सुयश अरोड़ा (एआईआर 5 एनईईटी (यूजी) 2021), गुरअमृत सिंह-(एआईआर 1 जेईई (मेन), एआईआर 26 जेईई (एडवांस्ड), पुलकित गोयल, (एआईआर 1 जेईई (मेन), एआईआर 42 जेईई (एडवांस्ड) को पांच-पांच लाख रुपये की राशि दी गई।   

-पवित सिंह (एआईआर 23 एनईईटी (यूजी), रुद्रांश अग्रवाल (एआईआर 32 जेईई (एडवांस्ड), प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये

-दानिश झांजी (एआईआर 33 जेईई (मेन), एआईआर 97 जेईई (एडवांस्ड) और कणव सिंगला (एआईआर 42 जेईई (मेन), एआईआर 315 जेईई (एडवांस्ड) को एक-एक लाख रुपये

- सिद्धार्थ गुप्ता (एआईआर 60 जेईई (मेन), एआईआर 458 जेईई (एडवांस्ड), भावज सिंगला (एआईआर 98 जेईई (मेन), एआईआर 210 जेईई (एडवांस्ड) और तालिन गुप्ता (एआईआर 100 जेईई (मेन), एआईआर 125 जेईई (एडवांस्ड), तीनों में से प्रत्येक को 51-51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला।