ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित होंगे अग्रवाल समाज के मेधावी प्रशासनिक अधिकारी

ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित होंगे अग्रवाल समाज के मेधावी प्रशासनिक अधिकारी

ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित होंगे अग्रवाल समाज के मेधावी प्रशासनिक अधिकारी

ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित होंगे अग्रवाल समाज के मेधावी प्रशासनिक अधिकारी

हिसार।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा 28 नवंबर को वार्षिक सम्मान समारोह एवं परिवार मिलन का आयोजन थियेटर ऑडिटोरियम, महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट, सेक्टर 26 चंडीगढ़ में किया जाएगा। जिसमें पंजाब के सभी शहरों से संस्था के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। संस्था के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक प्रेम मित्तल के सांनिध्य में आयोजित किए जा रहे समारोह की अध्यक्षता सुजाता कंपनी के एमडी अखिल अग्रवाल करेंगे। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यातिथि होंगे। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला व कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर परिवार मिलन के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग-2020 की परीक्षा पास कर अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ाने वाले मेधावी प्रशासनिक अधिकारियों को 'ओपी जिंदल' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अति विशिष्ट अतिथियों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अग्रवाल भलाई बोर्ड पंजाब के सीनियर वाइस चेयरमैन मनोज अग्रवाल, फरीदकोट के प्रसिद्ध भठ्ठा व्यापारी साधु राम गोयल, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संजीव गोयल, व्यापारी कल्याण बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन रामनिवास गोयल भी शामिल होंगे। सिंगला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से आईएएस रितिका जिंदल, चंडीगढ़ (साऊथ) के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) रुपेश अग्रवाल एवं भारत सरकार से नेशनल यूथ अवार्ड 2018-19 प्राप्त करने वाले दिव्यांग यशवीर गोयल को भी 'ओपी जिंदल अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के राज्य सचिव सरजीवन जिंदल ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार एवं पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, हरित भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डा. अमृत लाल बांसल, पंजाब हरियाणा के मीडिय़ा प्रभारी सुमेर गर्ग, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम कांसल, रिटायर्ड आईएएस एवं प्रसिद्ध लेखक जंग बहादुर गोयल, रिटायर्ड आईएएस डा. बीसी गुप्ता, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायमूर्ति आर के गर्ग सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मोहाली के जिला प्रभारी पवन सिंगला, चंडीगढ़ के प्रभारी दविन्द्र गुप्ता, कार्यालय सचिव सीएस एमएल अग्रवाल अपने सहयोगी प्रतिनिधियों के साथ समारोह को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं।