ब्रेकिंग: यूटी प्रशासक द्वारा म्यूंसीपल निगम चण्डीगढ़ का मैडीकल अफ़सर कार्यमुक्त

ब्रेकिंग: यूटी प्रशासक द्वारा म्यूंसीपल निगम चण्डीगढ़ का मैडीकल अफ़सर कार्यमुक्त

यूटी प्रशासक द्वारा म्यूंसीपल निगम चण्डीगढ़ का मैडीकल अफ़सर कार्यमुक्त

ब्रेकिंग: यूटी प्रशासक द्वारा म्यूंसीपल निगम चण्डीगढ़ का मैडीकल अफ़सर कार्यमुक्त

चंडीगढ़, 22 नवंबर-
पंजाब के राज्यपाल और यूटी के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहत ने आज मिसाली फ़ैसला लेते हुये नगर निगम, चंडीगढ़ के मैडीकल अफसर श्री अमृत पाल सिंह को तुरंत प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया और उनको भविष्य में चण्डीगढ़ प्रशासन में किसी भी पद पर रहने पर भी रोक लगाई दी गई है।

मैडीकल अफ़सर की तरफ से उसके कार्यकाल के दौरान की बेनियमियों और कोताहियों का गंभीर नोटिस लेते हुये और नगर निगम चण्डीगढ़ की कमिशनर श्रीमती अनिन्दिता मित्रा, आई.ए.ऐस की सख्ती के बाद यह फ़ैसला अमल में लाया गया। श्रीमती मित्रा ने आज उक्त मैडीकल अफ़सर को उसके पैत्रृक राज्य-पंजाब में तुरंत वापस भेजने की माँग की।

कमिशनर ने शहर और संस्था के सरोकारों को ध्यान में रखते हुए, एक अहम काम के टैंडर में से कोताही के कारण ही उसे वापस भेजने की सिफाश की, जिससे नगर निगम को मौजूदा कंपनी के लिए 4महीनों के विस्तार के लिए 16.50 करोड़ रुपए का खर्चा उठाना पड़ेगा। 

इससे पहले कमिशनर ने 96 वाहनों के लिए ड्राइवरों की आउटसोर्स के द्वारा टैंडर सम्बन्धी एक अन्य मामले में मैडीकल अधिकारी के विरुद्ध बड़े जुर्माने के लिए चार्जशीट का प्रस्ताव पेश किया था, क्योकि उनका अभी भी सेवा रहित क्षेत्रों के घर -घर कूड़ा इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सका। सफ़ाई के क्षेत्र में उक्त अफ़सर की तरफ से किये यत्नों में की कोताही के कारण ही चण्डीगढ़ शहर 2021 की स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में 16 से 66वें स्थान पर आ गया है।