BREAKING
चंडीगढ़ में प्राइवेट बस पर हमला; गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर दिखा, गुंडों ने लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए, सामने आया VIDEO, दहशत प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं कर सकेंगे लोग; सभी श्रद्धालुओं से की गई ये अपील, वृंदावन के विश्वविख्यात संत हैं, दोनों किडनी खराब कांग्रेस के पंजाब महासचिव भूपेश बघेल पर ED की रेड; बेटे के ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापेमारी, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल : दुबई में हुए पिछले मैचों के रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने इसी पिच पर दी थी पाकिस्तान को मात चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 

मराठी और हिंदी फिल्म निर्देशक चंद्रकांत जोशी की हालत गंभीर

Chandrakant

कोल्हापुर। Chandrakant : मराठी, हिंदी फिल्म निर्देशक, अभिनेता एवं निर्देशक चंद्रकांत दत्तात्रय जोशी यहां के एक निजी अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार श्री जोशी 77 वर्ष के हैं, उन्हें बेहोशी की हालत में उच्च रक्तचाप के कारण दो दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया था और अब वह कोमा में हैं।

श्री जोशी ने स्मिता पाटिल और नाना पाटेकर द्वारा अभिनीत एक हिंदी फिल्म 'सूत्रधार' का निर्देशन किया है, जिसे भारतीय पैनोरमा खंड के लिए चुना गया था। तीन मराठी फिल्मों जिसमें डॉक्टर श्री राम लागू के साथ 'टक्कर', नीलू फुले, 'निर्मला कांबली' और 'जगजननी श्री महालक्ष्मी' सुमन, मिलिंद गुनाजी, सचिन खेड़कर और राहुल सोलापुरकर द्वारा अभिनीत फिल्म का भी निर्देशन किया था।

श्री जोशी मराठी टीवी श्रृंखला च्जीवन संध्याज् में अभिनय किया जिसे महाराष्ट्र टाइम्स श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से 2002 में सम्मानित किया गया तथा वर्ष 1980 में बलीराम बिडकर पुरस्कार और जिला परिषद के श्रेष्ठ शिक्षक से सम्मानित हो चुके हैं।

श्री जोशी कलामहर्षि बाबूराव पेंटर फिल्म सोसायटी और भालिजी पेंढारकर सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा थर्ड आई एशियन फिल्म समारोह के समन्वयक भी रह चुके हैं।