एचपीएससी का घेराव करने निकले सैलजा, सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार

एचपीएससी का घेराव करने निकले सैलजा, सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार

एचपीएससी का घेराव करने निकले सैलजा

एचपीएससी का घेराव करने निकले सैलजा, सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 07 दिसंबर। हरियाणा लोक सेवा आयोग में हुए रिश्वत प्रकरण के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हरियाणा कांग्रेस प्रभारी व अध्यक्ष समेत कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में हंगामा किया लेकिन उन्हें एचपीएससी कार्यालय तक जाने नहीं दिया गया।
प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घेरने के नाम पर अलग-थलक पड़ चुकी कांग्रेस में हुड्डा गुट के बाद आज कुमारी सैलजा के नेतृत्व वाले गुट के आहवान पर आज एचपीएससी कार्यालय का घेराव किया गया। इस प्रदर्शन में हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हुए। कांग्रेस नेता जब भर्ती घोटाले के विरोध में एचपीएससी का घेराव करने जा रहे थे तो पंचकुला पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कांग्रेस के तमाम नेताओं को पंचकूला पुलिस लाइन में बिठा दिया।
घेराव से पहले आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के नीचे भ्रष्टाचार पनप रहा है। इतना बड़ा भर्ती घोटाला करके न केवल बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है बल्कि उनका मखौल उड़ाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस भर्ती घोटाले में शासनतंत्र पूरी तरह से लिप्त है। उन्होंने जजपा व निर्दलीय विधायकों को चेताते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी का साथ देने वाला भी उतना ही गुनहगार होता है जितना भ्रष्टाचार करने वाला।
कुमारी सैलजा ने पार्टी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्षी दल होने के नाते हर मुद्दे को, चाहे वह कृषि विरोधी काले कानूनों का हों, नोटबंदी का हो, पेगासस जासूस कांड हो, सडक़ से सदन तक उठाती रही है और उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमारे उपर कितने भी झूठे केस बना ले, कितने भी अत्याचार कर ले, परंतु हम अपनी जिम्मेवारी से पीछे नहीं हटेंगे और भाजपा-जजपा सरकार के तानाशाही रवैये का डटकर मुकाबला करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विज़ कमीशन व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती घोटालों का अड्डा बन गए हैं और सरकार के साथ साठगांठ करके प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही आयोग निष्पक्ष भर्ती करने में पूर्णतया अक्षम साबित हुए हैं, इसलिए इन दोनों आयोगों को अविलंब भंग करके नये कमीशन गठित होने चाहियें और सभी विवादित भर्ती परीक्षायें दोबारा करवाई जाएं ताकि हरियाणा के शिक्षित बेरोजगारों को न्याय मिल सके। 
इस अवसर पर बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य को मंडी में बोली लगाकर बेचा जा रहा है। हरियाणा का हर लायक बेटा व बेटी अपने-आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। 
विधायक व कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी ने कहा कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सरकारी नौकरियों में जमकर धांधली हो रही है।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री व पूर्व नेता कांग्रेस विधायक दल कैप्टन अजय सिंह यादव,  
विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान,प्रदीप चौधरी,शैली चौधरी, शमशेर सिंह गोगी, मोहम्मद इलियास,रेणु बाला, वरूण मुलाना, अमित सिहाग, शीशपाल केहरवाला, बीएल सैनी, चिरंजीव राव, मामन खान, नीरज शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रोहित जैन समेत कई नेता मौजूद थे।