Mantra of BJP's victory will emerge from Mantha
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

मंथन से ही निकलेगा भाजपा की जीत का मंत्र  : संजय चौधरी

Mantra of BJP's victory will emerge from Mantha

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा उप चुनाव में हार का मंथन कर रही है। मंथन से मथकर जो भी निकलेगा उस पर सभी पूरी तरह से अमल करेंगे और भाजपा के मिशन रिपीट के रथ को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हार के मंथन से जीत का मंथन निकलेगा और भाजपा फिर से प्रदेश में सरकार बनाएंगी ओर जनकल्याण के कार्यों व योजनाओं को गति देगी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान आम आदमी तक सुविधाएं मिलती रही। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया। विकास कार्यों को जयराम सरकार ने गति दी है। पूरे प्रदेश में विकास कार्य तेज गति से चल रेह हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों से पूरी सजगता के साथ निपटी है। प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार को केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा सहयोग दिया है। मोदी ने प्रदेश की जनता को पूरा सहयोग दिया है, हिमाचल को अपना दूसरा घर बताया है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व भी उप चुनावों में हुई हार के कारणों का मंथन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हार का एक कारण नहीं है।

इसमें बहुत से फैक्टर शामिल रहें हैं। कहीं पर कांग्रेस को सहानुभूमति मिली और उनके प्रत्याशी जीतने में सफल रहे तो कहीं पर अपने अपनों के साथ नहीं थे ऐसे में कार्यकर्ता भी भ्रम की स्थिति में रहे। लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है आत्ममंथन व आत्मचिंतन का मौका सभी को मिला है। अब दो गुणा ताकत के साथ 2022 चुनाव की जीत के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी हार के कारणों का मंथन कर रही है और भाजपा का मिशन रिपीट सफल होगा।