Congress का क्या हाल? पंजाब में अब मनीष तिवारी के बड़े बोल, कही यह बड़ी बात
Manish Tewari tweeted about Harish Rawat
कांग्रेस पार्टी के अंदर स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ती दिख रही है| पार्टी के नेता पार्टी के प्रति अपना तीखा रुख दिखा रहे हैं| इस कड़ी में एक ताजी खबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की तो आपने पढ़ी ही होगी कि अचानक उन्होंने किस प्रकार से ट्विटर पर पार्टी के प्रति तीखे ट्विट्स कर राजनीति गर्म कर दी|
इधर, अब हरीश रावत के इन्हीं ट्वीट्स को देखते हुए सांसद और पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी का बड़ा बयान आया है| मनीष तिवारी ने ट्विटर पर जिस प्रकार का ट्वीट किया है उससे लगता है कि तिवारी ने कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधने की कोशिश की है| हालांकि, तिवारी के इस ट्वीट को रावत पर नाराजगी के तौर भी देखा जा रहा है|
मनीष तिवारी ने ट्वीट में क्या कहा?
मनीष तिवारी ने हरीश रावत की खबर को अपने ट्विटर पर डाला और उसपर कैप्शन देते हुए लिखा- पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड.... भोग पूरा ही पौन गए..... कसर ना रहे जावे कोई...
क्या थे रावत के ट्वीट्स .....
मुझसे मुंह फेरा जा रहा....
बतादें कि, अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होना है| जहां इसी को लेकर रावत ने अपना पहला ट्वीट किया और लिखा - है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
अब बहुत हो गया रावत .....
अपने दूसरे ट्वीट में रावत ने लिखा - जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!
नया साल कोई रास्ता दिखा दे ...
इधर, अपने आखिरी ट्वीट में रावत ने लिखा - फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।