मंडी के दुकानदार ने 6 हजार पानी वाले नारियल मंगवाकर नहीं दिए रुपये

मंडी के दुकानदार ने 6 हजार पानी वाले नारियल मंगवाकर नहीं दिए रुपये

मंडी के दुकानदार ने 6 हजार पानी वाले नारियल मंगवाकर नहीं दिए रुपये

मंडी के दुकानदार ने 6 हजार पानी वाले नारियल मंगवाकर नहीं दिए रुपये

चंडीगढ़। अमृतसर स्थित  मंडी के दुकानदार ने 6 हजार पानी वाले नारियल मंगवाकर सैक्टर 26 के दुकानदार को रुपये नहीं दिए। रुपये देने के लिए दुकानदार बहाने बनाने लगा। सब्जी मंडी के दुकानदार भूपिंदर सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 26 थाना पुलिस ने भूपिंदर सिंह की शिकायत पर अमृतसर सिथत  मंडी के दुकानदार मंजीत सिंह के खिलाफ दो लाख 93 हजार 376 रुपये की ठगी का मामला दर्ज कर लिया।
दुकानदार भूपिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सैक्टर 26 में ओपन इंटरप्राइज फू्रट एंड वेजीटेबल नाम से दुकान है। 27 जुलाई 2021 को अमृतसर  स्थित  मंडी के दुकानदार मंजीत सिंह ने उससे 6 हजार पानी वाले नारियल  का आर्डर दिया था। उसने कहा था कि नारियल अमृतसर पहुंचने के बाद वह पेमेंट अकाउंट में जमा करवा देगा। भूपिंदर सिंह ने बताया कि नारियालों की डिलिवरी होने के बाद भी मंजीत सिंह ने रुपये नहीं दिए। जब उसने रुपये मांग तो वह बहाने बनाने लगा और बाद में उसका फोन उठाना बंद कर दिया। परेशान होकर भूपिंदर सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर 26 थाना पुलिस ने भूपिंदर सिंह की शिकायत पर आरोपी मंजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।