हरियाणा: अब करनाल में गाड़ी से कई लोगों को रौंदा गया, देखें कितनों की मौत?
Man crushed many people in Karnal Haryana
Man crushed many people in Karnal Haryana : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदने का मामला अभी चर्चा में ही था कि इस बीच कुछ ऐसी ही खबर बीते रविवार को हरियाणा के करनाल जिले से सामने आ गई| हालांकि, यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों को नहीं रौंदा गया है| जानकारी के अनुसार, करनाल के नीलोखेड़ी में एक शख्स ने सनकपन में जानबूझकर पांच लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी| जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी इलाज चल रहा है| इधर, गाड़ी चलाने के बाद शख्स फ़ौरन मौके से फरार हो गया, जिसका अभीतक कुछ अता-पता नहीं है| बरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के साथ आगे की कार्रवाई को अंजाम दे रही है|
शिकायत से सनक गया शख्स ....
बताया जाता है कि, शख्स को तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाने का शौक है| शख्स जब भी घर से गाड़ी लेकर निकलता है या आता है तो वह तेज रफ़्तार में चलता है| जहां शख्स की यह तेज रफ्तारी एक घर के लोगों को चिंता के रूप में खल रही थी| उन्हें डर था कि शख्स तेज रफ़्तार में निकलता है, कहीं किसी दिन कोई हादसा हो गया| कहीं बच्चे हादसे का शिकार हो गए तो क्या होगा? जहां इसी डर से इस घर के लोग शख्स को भी बार-बार समझा चुके थे कि वह गाड़ी धीरे चलाया करे| लेकिन शख्स मानने को राजी नहीं था| वहीं, जब शख्स नहीं माना तो इस घर के लोगों द्वारा उसके पिता को उसकी शिकायत दी गई| इधर, पिता के पास शिकायत करने आने पर शख्स इसकदर नाराज हो गया कि उसने घर के पांच लोगों पर उस समय गाड़ी चढ़ा दी, जब वह गली में खड़े हुए थे| जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई| शख्स की गाड़ी के नीचे आने पर दो लोगों की मौत हो गई| जिसमें एक महिला भी शामिल है| जबकि तीन लोगों को इलाज चल रहा है|
इस तरह की वारदात के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर ....
इस तरह की वारदात की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया| इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ बनती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया| आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फ़ौरन मौके से भाग निकला है| उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तलाश जारी है| इसके साथ ही इस वारदात से इलाके में सनसनी माहौल पैदा हो गया है|