Mamta Banerjee inaugurated several Durga Puja pandals in Kolkata
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

ममता बनर्जी ने कोलकाता में कई दुर्गापूजा पंडालों का किया उद्घाटन,

13

कहा- मिल-जुल कर उठाएं उत्सव का आनंद

Mamta Banerjee :  राजधानी कोलकाता समेत पूरा बंगाल इस समय दुर्गा पूजा के रंग में रंग गया है। महालया के दिन से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में ताबड़तोड़ दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन कर रहीं हैं। इसी क्रम में ममता बनर्जी ने कोलकाता में कई दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दिन पश्चिम बर्द्धमान सहित कुछ जिलों में दुर्गापूजा पंडालों का कोलकाता से ही वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इस दिन ममता बनर्जी ने कोलकाता में सबसे पहले नवनीर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।

यहां मुख्यमंत्री ने नवनीर के ओल्ड एज होम का भी दौरा किया और इसमें रहने वाले बुजुर्गो व विधवा महिलाओं से सीधे संवाद कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने उन्हें दुर्गा पूजा की भी शुभकामनाएं दीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अलीपुर बाडीगार्ड लाइन में दो पूजा पंडालों एवं इसके बाद सुरुचि संघ के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलजुल कर दुर्गा पूजा में भाग लेते हैं और इसका आनंद उठाते हैं। उन्होंने लोगों से इसी तरह मिल-जुल कर दुर्गा पूजा उत्सव का आनंद उठाने की अपील की। इसके साथ ही ममता ने एक बार फिर कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए मास्क पहनने पर जोर देते हुए लोगों से पंडालों में घूमते समय पूरी सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है।