Army के साथ बड़ा हादसा: पठानकोट के पास गाड़ी पुल से नीचे गिरी, इन तस्वीरों में देखें पूरा मंजर
Major accident with army vehicle near Pathankot
इस वक्त पंजाब के पठानकोट के पास से एक बड़ी खबर सामने आई है| बताया जाता है कि यहां आर्मी की एक गाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया है| आर्मी की गाड़ी पुल से नीचे गिर गई है| मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में अभीतक किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है| लेकिन बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में आर्मी के कई जवान मौजूद थे और हादसे में तीन जवान काफी घायल हुए हैं| जिन्हें पठानकोट के सेना अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है|
हादसे कैसे हुआ?
इधर, हादसे को लेकर सेना के लोग मौके पर मौजूद हैं, साथ ही हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है| नीचे गिरी गाड़ी को निकालने के साथ हादसे में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है| यह जाना जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ? गाड़ी एकदम से इतनी कैसे अनियंत्रित हो गई कि सीधा पुल से नीचे ही जा गिरी| फिलहाल, दूसरी तरफ हादसे को लेकर गाड़ी के ब्रेक फेल होने और चालक को नींद आ जाने जैसी बातें की जा रही हैं|