Mahesh Babu statement on Allu Arjun regarding the film Pushpa
BREAKING

फंसे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, फिल्म 'पुष्पा' को लेकर अल्लू अर्जुन पर कुछ ऐसा कर गए

Mahesh Babu statement on Allu Arjun regarding the film Pushpa

Mahesh Babu statement on Allu Arjun regarding the film Pushpa

अभी साउथ की एक ताजी फिल्म आई है, जिसकी खूब चर्चा है| शायद आपने भी खूब देखी होगी| नाम है 'पुष्पा द राइज: पार्ट 1' (Pushpa The Rise: Part 1)| इस फिल्म की कहानी जितनी लोगों को पसंद आई है उतनी ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जबरदस्त एक्टिंग लोगों के दिलों में घर कर गई है| सब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जबरदस्त एक्टिंग के तारीफ कर रहे हैं लेकिन अल्लू अर्जुन की तारीफ करने में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू बुरे फंस गए हैं|

महेश बाबू को अल्लू अर्जुन की तारीफ भारी पड़ गई ....

दरअसल, महेश बाबू ने जब पुष्पा द राइज: पार्ट 1 को देखा तो उन्होंने ट्वीट करते हुए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जबरदस्त एक्टिंग पर भारी कसीदे पढ़ दिए| महेश ने ट्वीट कर लिखा -  'पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन तेजस्वी, यूनिक और सनसनीखेज हैं ... गजब का अभिनय. सुकुमार ने फिर से साबित कर दिया कि उनका सिनेमा सच्चा, देसी और भयंकर ईमानदार है ... एक लेवल अलग..... अब आप सोच रहे होंगे कि इससे महेश बाबू भला फंस कैसे गए?

हुआ यूँ कि, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ लीड में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने एक्टिंग की है| लेकिन महेश बाबू ने सारी तारीफ सिर्फ अल्लू अर्जुन को दे दी| ऐसे में यह बात रश्मिका मंदाना के फैंस के बर्दाश्त से बाहर हो गई और वह महेश बाबू को कमेंट में उल्टा सीधा सुनाने लगे|

Rashmika Mandanna

साउथ फिल्मों का क्रेज है अब लोगों में ....

आजकल लोग बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्मों को पसंद कर रहे हैं| लोगों को साउथ फिल्मों में एक्शन खूब लुभा रहा है और साथ ही साथ कहानी भी खूब पसंद आ रही है| बतादें कि, साउथ की फिल्में हिंदी वर्जन में भी रिलीज होती हैं| ऐसे में यह सिर्फ साउथ तक की ही सीमित नहीं रह जातीं बल्कि साउथ के बाहर भी इन फिल्मों को देखा जाता है| वहीं, अब तो अधिकतर लोग बॉलीवुड के हीरोज को छोड़ सॉउथ के जो हीरों हैं उनके फैन बन रहे हैं| सॉउथ फिल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू, अल्लू अर्जुन सहित कई बड़े और धांसू एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग देखते ही बनती है|