युवती से दोस्ती कर बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
rape of girl
rape of girl मोहाली (जिनेंद्र जैन)। सोशल मीडिया एप के माध्यम से एक युवती की एक युवक से जान पहचान हुई। इसके बाद धीरे धीरे ये जान पहचान दोस्ती और प्यार में बदल गई। एक दिन युवक ने युवती को अपने पास बुलाया। साथ ही उसे जीरकपुर के एक फ्लैट पर ले गया। जहां युवती को नशीली चील पिलाकर रेप का शिकार बनाया। लेकिन जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे शादी करवाने का झांसा देने की बात कहकर विश्वास बनाता रहा। लेकिन बाद में टाल मटौल करने लग पड़ा ।
आखिर में युवती की शिकायत पर मटौर थाने की पुलिस ने जगदीश सिंह निवासी बहलोलपुर रेप, जान से मारने की धमकियां देने व आईटी एक्ट के तहत का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुुधवार अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह मोहाली में अपने रिश्तेदारों के पास आई हुई थी। इस दौरान वह फोन पर स्नेप चैट चला रही थी। इसी बीच उसका आरोपी लडक़े से संपर्क हो गया। धीरे-धीरे दोनो अच्छे दोस्त बन गए। इतना ही नहीं एक दूसरे से मुलाकात करने लग पड़े। अकसर उनकी फोन पर बातचीत होती रहती थी।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसे बताया कि वह 12वीं पास है। साथ ही अपने परिजनों के साथ ही खेती का काम करता है। आरोपी उसे एक दिन जीरकपुर में एक फ्लैट पर ले गया। जहां पर कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली चीज मिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसे जब होश आया तो आरोपी ने उसे शादी करवाने का भरोसा दिया। वह उसके भी उससे पहले की तरह मिलने जुलने लग पड़ी। लेकिन बाद में आरोपी शादी के नाम से पीछे हटने लगा। लेकिन बाद में उसने उसके साथ विवाह करवाने से साफ मना कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।