इस इंजीनियर को याद आया अपना पिछला जीवन, ओवैसी को बताया दोस्त 'नकुल' और मोहन भागवत को 'शकुनि मामा'
MP Sub-Engineer Letter Viral
MP Sub-Engineer Letter Viral : अबतक आपने ऐसा बहुत कुछ सुना होगा कि किसी को अपना पिछला जीवन याद है या याद आ गया है| हालांकि, ऐसा होने पर भरोसा बेहद कम किया जाता है| लेकिन एक ऐसे ही मामले के बारे में आप आज फिर से जान लीजिये| अब इस मामले में कितना दम है या है ये तो पता नहीं..... लेकिन यहां पिछला जन्म याद आने का दावा खूब किया जा रहा है|
सब-इंजीनियर कर रहा दावा.....
दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के सुसनेर का है| जहां सब-इंजीनियर के पद पर कार्यरत एक शख्स उस वक्त चर्चा में आ गया, जब उसने अपने बॉस को एक पत्र लिखा और छुट्टी की डिमांड करते हुए यह कहा कि उसे अपना पिछला जीवन याद आ गया है| बतादें कि, इस सब-इंजीनियर शख्स का नाम राजकुमार यादव है|
राजकुमार यादव ने पत्र में लिखा- मैंने अपने पिछले जीवन का अहसास किया है| मुझे अपने पिछले जीवन के बारे में पता चला है कि उस जीवन में ओवैसी मेरे बचपन के दोस्त थे, जिनका नाम 'नकुल' था और वहीं मोहन भागवत मेरे 'शकुनि मामा'| राजकुमार यादव ने आगे कहा कि अब वह भगवद गीता पाठ किया करेंगे ताकि जीवन के बारे में और भी बहुत कुछ जाना जा सके| इसके अलावा मैं प्रत्येक रविवार अपने अंदर के अहंकार को मिटाने के लिए भीख भी मांगूंगा| इसलिए मैं रविवार के दिन अब छुट्टी चाहता हूं| मैं इस दिन अपनी ड्यूटी नहीं कर सकूंगा| छुट्टी देने की कृपा करें|