MP Policemen Line Hazir for spitting gutkha
BREAKING
पंजाब में IAS अफसरों के तबादले; सरकार ने इस जिले के DC को हटाया, यहां देखिए किस अफसर को अब क्या चार्ज, ये पूरी लिस्ट महाकुंभ के सफाई कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान; काम से खुश सरकार देगी इतना बोनस, मुख्यमंत्री योगी ने मानदेय बढ़ाने का तोहफा भी दिया हरियाणा सीएम नायब सैनी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले; बोले- बुलावा आया था, निकाय चुनाव पर फीडबैक लिया, मैंने कांग्रेस का हाल बताया 'कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा, क्षमाप्रार्थी हूं'; महाकुंभ पर PM Narendra Modi ने लिखा ब्लॉग, बोले- ये एकता का महायज्ञ था सोनीपत में पुलिस एनकाउंटर; 1 बदमाश को गोली लगी; 3 काबू किए गए, घेराबंदी के बाद बदमाशों ने फायरिंग की, रंगदारी-लूटपाट के आरोपी

मना करने पर भी न माने: अब इन पुलिसवालों पर कार्रवाई की मार, गुटखा थूक-थूक रंगीन कर डाली फर्श

MP Policemen Line Hazir for spitting gutkha

MP Policemen Line Hazir for spitting gutkha

भारत में तंबाकू-गुटखा की बिक्री बेहद ज्यादा है| यहां अधिकतर लोगों को तंबाकू-गुटखा बड़ा पसंद है| वहीं, एक तो इनमें पहले से ही तंबाकू-गुटखा खाने की खराब आदत है, ऊपर से ये गंदगी फैलाने की एक और खराब आदत अपने पास रखते हैं| आधी गंदगी तो मान लीजिये की इनकी वजह से ही फैलती है| जहां पाए वहीं थूककर चल दिए| सड़कें, दीवारें और फर्श ये बिलकुल रंगीन करके रख देते हैं| लेकिन कई बार ऐसा करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है| जैसे मध्य प्रदेश में हो गई| 

दरअसल, एमपी के शहडोल में तंबाकू-गुटखा खाकर कहीं भी थूककर फर्श और दीवार को रंगीन करके उसकी हालत बिगाड़ देने के चलते  चार पुलिसवालों पर कार्रवाई  हुई है| इन्हें अब पुलिस लाइन भेज दिया गया है| इन चार पुलिसवालों में एसआई नंदकुमार कछवाहा, अतिरिक्त एसआई दिनेश द्विवेदी, एएसआई देवेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल प्यारे लाल जैसे नाम शामिल हैं| शहडोल के अतिरिक्त एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि इन्हें पहले हिदायत दी गई थी लेकिन ये नहीं माने और पुलिस परिसर में किसी भी जगह तंबाकू-गुटखा चबाकर थूकते रहे|