मना करने पर भी न माने: अब इन पुलिसवालों पर कार्रवाई की मार, गुटखा थूक-थूक रंगीन कर डाली फर्श
MP Policemen Line Hazir for spitting gutkha
भारत में तंबाकू-गुटखा की बिक्री बेहद ज्यादा है| यहां अधिकतर लोगों को तंबाकू-गुटखा बड़ा पसंद है| वहीं, एक तो इनमें पहले से ही तंबाकू-गुटखा खाने की खराब आदत है, ऊपर से ये गंदगी फैलाने की एक और खराब आदत अपने पास रखते हैं| आधी गंदगी तो मान लीजिये की इनकी वजह से ही फैलती है| जहां पाए वहीं थूककर चल दिए| सड़कें, दीवारें और फर्श ये बिलकुल रंगीन करके रख देते हैं| लेकिन कई बार ऐसा करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है| जैसे मध्य प्रदेश में हो गई|
दरअसल, एमपी के शहडोल में तंबाकू-गुटखा खाकर कहीं भी थूककर फर्श और दीवार को रंगीन करके उसकी हालत बिगाड़ देने के चलते चार पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है| इन्हें अब पुलिस लाइन भेज दिया गया है| इन चार पुलिसवालों में एसआई नंदकुमार कछवाहा, अतिरिक्त एसआई दिनेश द्विवेदी, एएसआई देवेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल प्यारे लाल जैसे नाम शामिल हैं| शहडोल के अतिरिक्त एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि इन्हें पहले हिदायत दी गई थी लेकिन ये नहीं माने और पुलिस परिसर में किसी भी जगह तंबाकू-गुटखा चबाकर थूकते रहे|