हरियाणा एमएलए हॉस्टल में विधायक की गाड़ी फूंकी, पानीपत के प्रमोद विज की फाच्र्यूनर में युवक ने लगाई आग
- By Vinod --
- Wednesday, 29 Dec, 2021
MLA's car set on fire in Haryana MLA Hostel, youth set fire in Panipat's Pramod Vij's fortuner
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में हरियाणा एमएलए हॉस्टल में पानीपत के भाजपा विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में मंगलवार रात को किसी अज्ञात युवक ने आग लगा दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फुटेज में दिखा रहा है कि एक युवक गाड़ी का शीशा तोडक़र आग लगा रहा है। युवक ने लाल जैकेट पहनी हुई है। शीशे पर बार-बार वार करके उसे तोड़ा और उसने आग लगाने के लिए कोई पेट्रोल गाड़ी में डाला, फिर लाइटर से आग लगाकर भाग गया। यह घटना रात 12 बजकर 16 मिनट की है। हालांकि अभी तक चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। लेकिन घटना से हरियाणा एमएलए हॉस्टल में पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने एमएलए हास्टल में लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाल ली है।
पानीपत के विधायक प्रमोद विज की फॉर्च्यूनर गाड़ी एमएलए हॉस्टल के बाहर खड़ी थी। वे मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे। रात्रि ठहराव के दौरान रात 12 बजे युवक ने शीशा तोड़ा और उसके बाद गाड़ी में आग लगा दी। गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सेक्टर तीन की थाना पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्ड निकाल लिया है। पीडि़त पक्ष की ओर से सेक्टर तीन थाने में शिकायत दे दी गई है। पुलिस आरोपी की शिनाख्त करने में जुटी है। आग लगाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
प्रमोद विज के पीए अश्विनी ने बताया कि रात पहले साढ़े 11 बजे गाड़ी को तोड़ा गया। परंतु उसी समय गाड़ी का अलार्म बज गया। तब आरोपी भाग गए। दोनों आरोपी गाड़ी में आए थे। उसी समय पीएसओ आ गया। तब आरोपी भाग गए। इसके बाद दोबारा रात को फिर आरोपी आए और गाड़ी में आग लगा गए।