M.Com passed thug arrested in Chandigarh

हद है! M.Com पास शख्स चंडीगढ़ में ठग बन गया, जब Police ने पकड़ा तो देखें कैसे सिर झुकाये खड़ा है

M.Com passed thug arrested in Chandigarh

M.Com passed thug arrested in Chandigarh

चंडीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जोकि शिक्षा को लज्जित कर रहा है| दरअसल, शहर में एक ठग को पकड़ा गया है| आप यह जानकर हैरान होंगे कि यह ठग M.Com पास है| बतादें कि, चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल द्वारा ठग शख्स की गिरफ्तारी की गई है| ठग शख्स की पहचान पंजाब के जिला मोगा के रहने वाले हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। ठग हरप्रीत सिंह के पास से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किये गए हैं| वहीं, साइबर सेल ने वीरवार को ठग हरप्रीत सिंह को जिला अदालत में भी पेश किया है| जहां अदालत ने ठग हरप्रीत सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बैंक में जॉब दिलवाने के नाम करता था धोखाधड़ी  ....

बतादें कि, डीएसपी साइबर क्राइम की सुपरविजन में इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा व उनकी टीम द्वारा ठग हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की गई है| हरप्रीत सिंह के खिलाफ बैंक में नौकरी दिलवाने के बहाने ठगी करने का मामला दर्ज हुआ था| जिसके बाद से पुलिस हरप्रीत सिंह को लगातार तलाश कर रही थी और आखिरकार अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया|

किससे की थी धोखाधड़ी .....

जानकारी के मुताबिक राम दरबार के रहने वाले पीड़ित नरेंद्र सिंह ने 19 नवंबर 2021 को थाना 31 में पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी ने फेसबुक पर बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे 70 हजार रुपए की ठगी की है| नरेंद्र सिंह का कहना था कि उन्हें 'परवीन शर्मा' नाम के फेसबुक अकाउंट से यह संदेश प्राप्त हुआ था कि अगर कोई बैंक में नौकरी चाहता है तो वह सपर्क करे। जिसके बाद उसने बैंक की नौकरी के लिए संपर्क किया तो हरप्रीत सिंह से संपर्क हुआ| जहां हरप्रीत सिंह ने पैसे जमा करने के लिए कहा। पीड़ित ने पैसे जमा करवा दिए।

लेकिन पैसे जमा कराये कई दिन हो जाने के बावजूद नौकरी का कहीं अतापता नहीं चला| इसके बाद जब उसने हरप्रीत सिंह से सम्पर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा और एक समय में हरप्रीत सिंह से संपर्क होना ही बंद हो गया| जहां यह सब देख उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। जिसके बाद वह पुलिस के पास शिकायत करने आया| बताया जाता है कि आरोपी हरप्रीत सिंह नशे का भी आदि है।

REPORT - RANJEET SHAMMI