स्पिनिंग मिल के वेस्ट में आग से लाखों का नुकसान, 6 घंटे बाद पाया काबू,
स्पिनिंग मिल के वेस्ट में आग से लाखों का नुकसान, 6 घंटे बाद पाया काबू,
डेराबस्सी ।चंडीगढ़ स्पिनिंग मिल में लगी आग का दृश्य
बरवाला रोड पर गांव भगवानपुर के निकट चंडीगढ़ स्पिनिंग मिल के वेस्ट में बुधवार शाम आग लगने से लाखों रुपए मूल्य की काॅटन वेस्ट जलकर स्वाह हो गई। फैक्ट्री में वेस्ट कॉटन के बेल्स रिहायशी क्वार्टर के समीप खुले में स्टोर किए हुए थे जिससे वहां के परिवारों में भी दहशत फैल गई। आग का कारण पता नहीं चल सका है जबकि आग पर काबू पाने में छह घंटे से अधिक का समय लगा।
जानकारी मुताबिक चंडीगढ़ स्पिनिंग मिल में फायर हादसा बुधवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। डेराबस्सी दमकल विभाग से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर रवाना हुई। फायर ब्रिगेड के सब फायर अफसर अमृतपाल सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में वेस्ट कॉटन के बेल्स रिहायशी क्वार्टर के समीप खुले में स्टोर किए हुए थे जिन में आग लग गई बंडल सैकड़ों की तादाद में है जो रह रह कर आग पकड़ रहे थे। हालांकि सैकड़ों की तादाद में यह बंडल आग की भेंट चढ़ने से रिहायशी क्वार्टर्स में रह रहे परिवारों में दहशत का माहौल रहा परंतु वर्कर समेत रिहायशी व्यक्ति के जानमाल नुकसान होने से बचा लिया गया। डेराबस्सी से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां बार-बार पानी भर कर आग बुझाने की मशक्कत करती रहीं और रात 12 बजे के बाद भी यह क्रम जारी रहा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पानी भरने के लिए कोई वाटर स्टोरेज टैंक भी उपलब्ध नहीं था जिस से 8 किलोमीटर दूर डेराबस्सी से ही गाड़ियां भरने पड़ रही हैं। हालांकि फैक्ट्री प्रबंधक आग से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन कर रहे हैं परंतु दमकल विभाग वहां फायर सेफ्टी उपाय नदारद पाए जाने से प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है।