पंजाब: बिक्रम सिंह मजीठिया मुश्किल में, अब यह बड़ा कदम उठाया गया
Look out Circular Against Akali Dal Leader
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले अकाली दल के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) काफी ज्यादा मुश्किल में आ गए हैं| खबर आ रही है कि बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के खिलाफ अब लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है| यानि लुक आउट नोटिस| जहां लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद मजीठिया का अब देश के बाहर जाना मुमकिन नहीं है|
मोहाली में दर्ज हुई है ड्रग्स केस में FIR ...
ध्यान रहे कि, बीते मंगलवार को बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स केस में FIR दर्ज होने की खबर सामने आई थी| खबर में बताया गया था कि मोहाली में NDPS एक्ट की धारा 25/27A/29 के तहत मजीठिया के खिलाफ FIR दर्ज की गई है| इधर, इस FIR के बाद यह भी कहा जाने लगा था कि अब बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है|
विधानसभा चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाई ...
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स केस को लेकर FIR दर्ज होने जैसी कार्रवाई तब की गई है, जब पंजाब में विधानसभा चुनाव बिलकुल नजदीक है| फिलहाल, इसे कांग्रेस की चन्नी सरकार की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है| बतादें कि, हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से इकबाल प्रीत सहोता (Iqbalpreet Sahota) को हटाकर सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyay) को पंजाब का कार्यकारी डीजीपी बनाने के बाद हलचल तेज हो गई थी|