अरवल में हरियाणा के SSP की गाड़ी से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुआ खुलासा
अरवल में हरियाणा के SSP की गाड़ी से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुआ खुलासा
बिहार के अरवल में एसएसपी की कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया सर आपको हरियाणा से तस्करी की जा रही थी. एसएसपी की कार से शराब की तस्करी का राज तब खुला जब एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अरवल के मेंहदिया के पास एनएच 133 पर औरंगाबाद से अरवल की ओर आ रही कार ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया. ये घटना मेंहदिया के वालिदाद कब्रिस्तान के पास हुई है. ट्रैक्टर में टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
इसके बाद कार का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया था ग्रामीणों ने रोड एक्सीडेंट की जानकारी मेंहदिया थाना पुलिस को दी. मेंहदिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कार की छानबीन शुरू की. कार के अंदर देखा गया तो वहां का नजारा देख कर पुलिस सकते में पड़ गयी. कार में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां लदी थी.
अरवल पुलिस ने जब कार की पूरी तलाशी ली तो उसमें 300 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इतनी बड़ी मात्रा में शराब निजी उपयोग के लिए तो ले नहीं जा रही होगी. जाहिर है इसे बिहार में बेचने के लिए लाया गया था.
लेकिन अरवल पुलिस के होश तब उड़ गये जब जिस कार से शराब बरामदगी हुई उसके मालिक के बारे में जांच पड़ताल की गयी. जिस कार से शराब बरामद हुई उसका नंबर HR30K0111 है. पुलिस ने जब परिवहन विभाग से कार के मालिक में जानकारी ली तो वह कार हरियाणा के पलवल के एसएसपी के नाम रजिस्टर्ड है.
ये कार सरकारी कार है जो पलवल के एसएसपी के जिम्मे है. यानि एक एसएसपी की कार से बिहार में शराब की तस्करी की जा रही थी.