Lakhs cheated in the name of job, case registered

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज

cheated in the name of job

cheated in the name of job: मोहाली। पंजाब में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का सिलसिला नहीं थम रहा है। ऐसा ही एक ऐस खरड़ में आया है। पुलिस ने ऐसे ही मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मनप्रीत सिंह गांव पलहेड़ी ने बताया कि वह लगभग ढेड साल पहले फौज से रिटायर्ड होने के बाद एक सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी करने लग गया।

नौकरी के दौरान वह एक साथी कर्मचारी के कहने पर उसके एक जानकार नितिन से मिला ।जिसने बताया कि उसका बास उपकार सिंह गिल पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलवा देता है। मनप्रीत सिंह खुद नौकरी लगने का इच्छुक था, इसलियए उसने उपकार सिंह गिल के साथ नौकरी लगवाने के लिये चार लाख रूपये में बात कर ली।

उपकार सिंह शिकायतकर्ता से ढेड लाख रूपये रेलवे पुलिस या चण्डीगढ़ पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर ले लिये। काफी समय तक जब मनप्रीत सिंह को सरकारी नौकरी नही मिली तो उसने आरोपियों से अपने पैसे तथा दिये गये दस्तावेज मांगे परंतु आरापियों ने पैसे वापिस देने से मना कर दिया। इसके बाद मनप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी जिस पर कार्रवाही करते हुये खरड़ सिटी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।