Kuldeep Vishnoi shared the picture of Anil Vij and wrote something like this

हरियाणा का मामला: ये महाशय BJP के मंत्री हैं... देखें यह तस्वीर और पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Kuldeep Vishnoi shared the picture of Anil Vij and wrote something like this

Haryana Politics

राजनीति जो कि हमेशा गर्म रहती है| क्योंकि इसमें कोई न कोई मुद्दा चलता रहता है और एक-दूसरे के मुद्दों को पकड़कर नेता एक-दूसरे पर हावी रहते हैं| मामला अब हरियाणा की राजनीति से सामने आया है| जहां कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई ने हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज पर करारा हमला बोला है|

दरअसल, कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई ने गृह मंत्री अनिल विज पर ट्विटर के जरिये निशाना साधा है| विश्नोई ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर गृह मंत्री अनिल विज की एक तस्वीर शेयर की है| जिसमें अनिल विज एक सोफे पर बैठे हुए हैं और उनके पैरों को एक थाली में रखकर कुछ लोग धोते नजर आ रहे हैं| विज की इसी तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई ने लिखा -

"ये महाशय बीजेपी के मंत्री हैं। अंधेर नगरी चौपट राज, मत भूलो एक दिन नहीं रहेगा ये तख़्तों ताज! कभी टंकिओं पर उछलकूद करने वाले वोट देने वाली जनता का मान-सम्मान सब भूल गए आज! घमंड में रावण का भी हो गया था नाश, ये बात सुन लो मेरी आज!! कुलदीप विश्नोई ने आगे लिखा-कंगना के बाद इन पैर धोने वालों को भी पद्मश्री मिलना चाहिए।

कुलदीप विश्नोई की पोस्ट पर लोग भी बोलने लगे विज पर हमला....

पंकज भट्टी नाम के एक यूजर ने विज की एक और तस्वीर शेयर की और लिखा- मंत्री जी भी सोच में पड़ गए हैं| खातिरदारी हो तो ऐसी हो| हरियाणा के गृहमंत्री का जलवा देखिए ..... इसके साथ ही पंकज ने लिखा- अगर ऐसा कांग्रेस के विधायक ने किया होता तो इनकी पालतू गोदी मीडिया सारे दिन टीवी पर वो ही दिखाती रहती लेकिन इन महाशय की एक भी झलक टीवी पर नही है|

 


वीरेंद्र बामल नाम के एक यूजर ने लिखा- अब भोजन की विलासिता।मेज़ भरी हुई है।


मुकेश बिश्नोई नाम के एक यूजर ने लिखा -एक तरफ़ हर रोज़ किसान मर रहे हैं और दूसरी तरफ़ हरियाणा भाजपा के यह मंत्री...शर्मनाक !

विजय पाल शाहू नाम के एक यूजर ने लिखा- कुलदीप विश्नोई जी जनता भी ऐसी है,लोग अपना स्वाभीमान भूल जाते है चाटुकारिता करते करते....ऐसे गुलामो की वजह से ही अंग्रेज राज करके चले गये|

मनीष नाम के एक यूजर ने लिखा - ये सेवा चाकरी ही इन नेताओं को ले डूबेगी|


मंगलाराम बिश्नोई ने लिखा - जिस थाली में खाते हैं उसी में पैर धो रहे हैं|

राम कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा - 2023 के बाद सब यद् आएगा कि कहां गए वो दिन|