किसान आंदोलन पर बड़ी खबर: अब खत्म... गुरनाम सिंह चढूनी ने बड़ा बयान दिया
Kisan Andolan accepted amended proposal of Central government on his demands
किसान आंदोलन को अपनी मांगों पर केंद्र सरकार का संशोधित प्रस्ताव मंजूर
किसान आंदोलन पर बड़ी खबर आ रही है| बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय समिति ने एक बड़ी बैठक की है और इसके बाद समिति में शामिल गुरनाम सिंह चढूनी ने बड़ा बयान दिया है| गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि जो हमारी मांगें थीं और इन्हें लेकर केंद्र सरकार ने अब जो संशोधित प्रस्ताव भेजा है, उसपर हमारी सहमति बन गई है| हालांकि, अभी हमें केंद्र सरकार की तरफ से इस संशोधित प्रस्ताव का औपचारिक पत्र नहीं मिला है| इसलिए अभी आगे का कोई निर्णय नहीं लिया गया है| बैठक वीरवार को दोबारा फिर होगी| केंद्र से औपचारिक पत्र मिलने पर यह बैठक की जाएगी|
बतादें कि, किसान आंदोलन की मांगों पर केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय समिति के पास अपना लिखित प्रस्ताव भेजा था और आंदोलन खत्म करने की बात कही थी| लेकिन केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई थी और इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार को आपत्तियां बताई गईं थीं| जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से प्रस्ताव में संसोधन किया गया और इस संसोधित प्रस्ताव पर अब किसान आंदोलन की सहमती बन गई है|