हलचल तेज: बड़ा लंबा चला किसान आंदोलन अब होगा खत्म? दिल्ली में अचानक बुलाई गई बड़ी बैठक
Kisan Andolan Emergency Meeting
Kisan Andolan Emergency Meeting : किसान आंदोलन को अब एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब इसके खत्म होने की भूमिका बनती दिख रही है| वहीं, इस बीच किसान आंदोलन से एक बड़ी खबर भी आ रही है| संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय समिति ने अचानक एक बड़ी बैठक बुलाई है| यह बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई है और जारी है| माना जा रहा है कि इस बैठक से कोई बड़ा निर्णय निकलकर सामने आ सकता है|
ज्ञात रहे कि, तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद केंद्र सरकार ने आंदोलनकारी किसानों की अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय समिति के पास लिखित प्रस्ताव भेजा है और आंदोलन खत्म करने की बात कही है| लेकिन केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर किसान आंदोलन की सहमती नजर नहीं आ रही है| किसान आंदोलन की तरफ से कहा जा रहा है कि सरकार यहां तक आई है तो थोड़ा और आगे बढ़े और उसके प्रस्ताव को देखने के बाद इसमें जो चीज हम चाहते हैं, उसपर काम किया जाए| बतादें कि, एक सबसे बड़ा पेंच तो यही फंस गया है कि सरकार ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज मुकदमें आंदोलन खत्म करने के बाद ही वापस लिए जायेंगे|