खुशी शर्मा की पेशकारी ने दर्शक किये मंत्रमुग्ध

खुशी शर्मा की पेशकारी ने दर्शक किये मंत्रमुग्ध

खुशी शर्मा की पेशकारी ने दर्शक किये मंत्रमुग्ध

खुशी शर्मा की पेशकारी ने दर्शक किये मंत्रमुग्ध

चंडीगढ़, 20 दिसम्बरः

कारमल कान्वेंट स्कूल, चंडीगढ़ की 12वीं कक्षा की छात्रा ख़ुशी शर्मा ने परंपरा लड़ी के हिस्से के तौर पर ऋृतिका परफार्मिंग आर्टस सैंटर के सहयोग से एम.एल कौसर इन्डोर आडीटोरियम, प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ में कत्थक की शानदार पेशकारी दी।

डा. अमित गंगानी की शिष्य ख़ुशी ने श्लोक कस्तूरी तिलकम के पाठ से शुरूआत की, इसके बाद कत्थक सिलेबल थॉट, चक्रदार तोड़े, टुकरे, प्राण, प्रेमलू, चलन, कवित आदि पेश किया। पेशकारी के दौरान डा. अमित गंगानी ने पधंत और तबले पर, श्री अभिषेक गंगानी ने वोकल और हारमोनीयम पर और श्री मनोज ने सितार पर संगत की। डा. समीरा कौसर ने मंच संचालन किया।

एक बहु-समर्थकी छात्रा ख़ुशी शर्मां ने हाल ही में अपनी पहली 300 पेजों की फैंटसी थ्रिलर, ‘‘द मिसिंग प्रोफैसी राइज ऑफ की ब्लू फीनिक्स’’ के लिए चर्चा में रही है। शानदार समीक्षाएं हासिल करने वाली ख़ुशी ऐमाजॉन पर ट्रैंडिंग #1 पर रही है।